Mere Saamne Wali Khidki is considered to be one of the best works of Kishore Kumar. This track is from the Padosan movie soundtrack which revolves around Bhola expressing his love for his neighbor Bindu, a fashionable college girl by using bright metaphors, artistic description and imagery to sing a...
अरे, हे
ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला-ला
हे-हे
मेरे सामनेवाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है
मेरे सामनेवाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है
अफ़सोस यह है कि वो हमसे
कुछ उखड़ा-उखड़ा रहता है
मेरे सामनेवाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है
जिस रोज़ से देखा है उसको
हम शमा जलाना भूल गए
दिल थाम के ऐसे बैठे हैं
कहीं आना-जाना भूल गए
अब आठ पहर इन आँखों में
वो चंचल मुखड़ा रहता है
मेरे सामनेवाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है
बरसात भी आकर चली गई
बादल भी गरज कर बरस गए
बरसात भी आकर चली गयी
बादल भी गरज कर बरस गए
पर उसकी एक झलक को हम
ऐ हुस्न के मालिक तरस गए
कब प्यास बुझेगी आँखों की
दिनरात यह दुखड़ा रहता है
मेरे सामनेवाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है
अफ़सोस यह है कि वो हमसे
कुछ उखड़ा-उखड़ा रहता है
मेरे सामनेवाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है
Mere Saamne Wali Khidki was written by Rajendra Krishan.
Mere Saamne Wali Khidki was produced by R.D. Burman.
Kishore-kumar released Mere Saamne Wali Khidki on Fri Nov 29 1968.
Click here