मेरा सुन्दर सपन बीत गया
मैं प्रेम में सब कुछ हार गयी
बेददर् ज़माना जीत गया
मेरा सुन्दर सपना बीत गया
क्यों काली बदरिया चायी है
क्यों कली कली मुस्कायी है
क्यों काली बदरिया चायी है
क्यों कली कली मुस्कायी है
मेरी प्रेम कहानी खत्म हुई
मेरा जीवन का संगीत गया
मेरा सुन्दर सपना बीत गया
ओ चोड़ के जाने वाले आ
दिल तोड़ के जाने वाले आ
ओ चोड़ के जाने वाले आ
दिल तोड़ के जाने वाले आ
आँखें असुवन में डूब गयीं
हँसने का ज़माना बीत गया
मेरा सुन्दर सपना बीत गया
हर रात मेरी दिवाली थी
मैं पिया की होने वाली थी
हर रात मेरी दिवाली थी
मैं पिया की होने वाली थी
इस जीवन को अब आग लगे, आग लगे
इस जीवन को अब आग लगे
मुझे चोड़के जीवन मीत गया
मेरा सुन्दर सपना बीत गया
Mera Sundar Sapna Beet Gaya was written by Raja Mehdi Ali Khan.
Geeta Dutt released Mera Sundar Sapna Beet Gaya on Wed Jan 01 1947.