[Annkur R Pathakk "Mera Hua" के बोल]
[Verse 1]
मिलके तुझसे बेहतर खुद से
हो गए हैं हम, तेरी कसम
छू के जबसे महके तुझसे
खो गए हैं हम, तेरी कसम
[Pre-Chorus]
तू जो मेरा तो मैं चाहूँ
इस दुनिया से भी क्या
[Chorus]
दोनों जहानों से बढ़ के तू मेरा हुआ
इश्क़ मुहानों पे धड़के, तू मेरा हुआ
लाख बहानों से लड़ के तू मेरा हुआ
कितनी ज़ुबानों पे चढ़ के तू मेरा हुआ
[Instrumental Break]
[Verse 2]
यूँ कभी पहले ये धड़का ही नहीं
सीने में जैसे दिल मेरे था ही नहीं
शामें भी थी कहीं, दिन मेरे थे कहीं
तू मिला जिस जगह, रह गया मैं वहीं
सौ वजह तो मिली, कुछ तो थी पर कमी
क्यूँ लगे पहले मैं जैसे जिया ही नहीं
[Pre-Chorus]
तू जो मेरा तो मैं चाहूँ
इस दुनिया से भी क्या
[Chorus]
दोनों जहानों से बढ़ के तू मेरा हुआ
इश्क़ मुहानों पे धड़के, तू मेरा हुआ
लाख बहानों से लड़ के तू मेरा हुआ
कितनी ज़ुबानों पे चढ़ के तू मेरा हुआ
[Instrumental Outro]
Mera Hua was written by Sachin Urmtosh & Annkur R Pathakk.
Mera Hua was produced by Prasad S.
Annkur R Pathakk released Mera Hua on Fri Oct 03 2025.