Man Lafanga by Mohit Chauhan
Man Lafanga by Mohit Chauhan

Man Lafanga

Mohit-chauhan

Download "Man Lafanga"

Man Lafanga by Mohit Chauhan

Release Date
Thu Jul 15 2010
Performed by
Mohit-chauhan
Produced by
Writed by
Swanand Kirkire

Man Lafanga Lyrics

[Inrto]
मन लफ़ंगा बड़ा, अपने मन की करे
हो, यूँ तो मेरा ही है, मुझसे भी ना डरे

[Chorus]
ओ, भीगे-भीगे ख़यालों में डूबा रहे
मैं सँभल जा कहूँ, फिसलता रहे
इश्क़ महँगा पड़े, फिर भी सौदा करे
मन लफ़ंगा बड़ा, अपने मन की करे (लफ़ंगा)

[Verse 1]
जाने क्यूँ उदासी इसको प्यारी लगे
चाहे क्यूँ नई सी कोई बीमारी लगे
बेचैनी रातों की, नींदों में आँखें जगे
लम्हा-हर-लम्हा क्यूँ बोझ सा भारी लगे

[Pre-Chorus]
भँवरा सा बन के मचलता है
बस तेरे पीछे-पीछे चलता है
जुनूँ सा लहू में उबलता है
लुच्चा बेबात ही उछलता है

[Chorus]
भीगे-भीगे ख़यालों में डूबा रहे
मैं सँभल जा कहूँ, फिसलता रहे
इश्क़ महँगा पड़े, फिर भी सौदा करे
मन लफ़ंगा बड़ा, अपने मन की करे (लफ़ंगा)

[Verse 2]
अम्बर के पार ये जाने क्या तकता रहे
बादल के गाँव में बाक़ी भटकता रहे
तेरी ही ख़ुशबू में ये तो महकता रहे
धीमी सी आँच में इश्क़ सा पकता रहे

[Pre-Chorus]
तेरी ही बातों से पिघलता है
चाय में चीनी जैसे घुलता है
दीवाना ऐसा कहाँ मिलता है?
प्यार में यारों सब चलता है

[Chorus]
भीगे-भीगे ख़यालों में डूबा रहे
मैं सँभल जा कहूँ, फिसलता रहे
इश्क़ महँगा पड़े, फिर भी सौदा करे
मन लफ़ंगा बड़ा, अपने मन की करे (लफ़ंगा)

Man Lafanga Q&A

Who wrote Man Lafanga's ?

Man Lafanga was written by Swanand Kirkire.

Who produced Man Lafanga's ?

Man Lafanga was produced by .

When did Mohit-chauhan release Man Lafanga?

Mohit-chauhan released Man Lafanga on Thu Jul 15 2010.

Your Gateway to High-Quality MP3, FLAC and Lyrics
DownloadMP3FLAC.com