Mainland by Kidshot & Basshole
Mainland by Kidshot & Basshole

Mainland

Kidshot

The music player is only available for users with at least 1,000 points.

Download "Mainland"

Mainland by Kidshot & Basshole

Release Date
Fri May 24 2024
Performed by
Kidshot
Produced by
Basshole
Writed by
Kidshot

Mainland Lyrics

[Kidshot "Mainland" के बोल]

[Intro]
दुनिया ये plastic है
मैं तो जला भी नी सकता हूँ matchsticks से
नी plan B अलग ही ये fabric है
वो है flexi करे gymnastics नी
Good city पास मेरे bad bitch है
जो मैं गाऊँ मेरे गाने तो वो adlib दे
मुझे पता नी सीखा हूँ मैं matric fail
कोई बड़ा नहीं बना मेरी family से पर
पीछे है खड़ी पूरी ये city
में करूँ जो भी वो litty
अब कभी मुझे तू दिख मत
बातें तो करूँ बेटे मैं सीधी
गानों में दिखे नी meaning
तो बेटे तेरा मैं दुश्मन
कभी नी करी है मैंने खिदमत
थोड़ी है मेरी मेहनत थोड़ी सी मेरी किस्मत
रहो दूर ना करो तुम मेरा dick suck
Flight mode on है करो ना मुझे disturb
लू stand में कभी रहूँ नी मौन
दे मेरे बातों पे गौर, मैं थोड़े सालों में gone
मैं कभी नी पड़ू पाव, मै देखूँ मेरा पड़ाव
जी किसी के बारे बुरा में सोचूँ नहीं allowed
मेरी team नी किसी पे करे doubt
जो तू आए मेरे चाली में सुनेगा खाली
Phaw phaw phaw
तभी तो रहूँ ज्यादा में out of town
लगा तुझे बुरा हो तो fuck you too

[Verse 1]
बातें मेरी सुनी जब भी बोले सारे मुझे के है
तेरे जैसा बंदा ही नहीं
पता है मुझे बच्ची तू समझा ही नहीं
क्यूंकि तेरे में वो क्षमता ही नहीं
Ooh yeah
तेरा काम ढंग का ही नहीं
तभी rap यहाँ चलता ही नहीं
मैं बदलूँ perception ये rap नहीं है message है
उगता वो कल को ही ढलता है भाई
Ooh yeah
Surf करूँ उसपे वो पहने bikini
में mix करूँ whisky और थोड़ी martini
मैं सुनता हूँ Wayne वो सुनती Cardi B
है बंदी भी पास थी जबसे गाड़ी नहीं
अब paper है clear कोई चाहिए वकील नहीं
ये rapper बस बकते और करते वकीली
Hater के घर में दूँ माचिस की तीली
मिली की बातें जो भेजे पे billie

[Chorus]
Oohh
अभी तो जाना है moon
ये सारे बस करते assume
Hate मुझे लगता है fuel
कौन मेरे जैसा है ढूंढ तू
इनके तो उड़ गयेले fuse
गाने को करते ये loop
देख मेरा अलग ये रूप (रूप, रूप)

[Verse 2]
Yeah
किया सब खुद से किसी के पड़ा नी पैर में
बोल तुझे dealing कहाँ करनी है? जानता में कोना कोना पुरे शहर के
एक ही तो life है risk it
एक ही तो life है risk it
गानों में ढूंढ मेरे message
देगा तू भी मुझे respect

[Chorus]
Oohh
अभी तो जाना है moon
ये सारे बस करते assume
Hate मुझे लगता है fuel
कौन मेरे जैसा है ढूंढ तू
इनके तो उड़ गयेले fuse
गाने को करते ये loop
देख मेरा अलग ये रूप (रूप, रूप)
अभी तो जाना है moon
ये सारे बस करते assume
Hate मुझे लगता है fuel
कौन मेरे जैसा है ढूंढ तू
इनके तो उड़ गयेले fuse
गाने को करते ये loop
देख मेरा अलग ये रूप (रूप, रूप, रूप)

Mainland Q&A

Who wrote Mainland's ?

Mainland was written by Kidshot.

Who produced Mainland's ?

Mainland was produced by Basshole.

When did Kidshot release Mainland?

Kidshot released Mainland on Fri May 24 2024.

Your Gateway to High-Quality MP3, FLAC and Lyrics
DownloadMP3FLAC.com