[Akanksha Bhandari "Main Hoon Hi Kya" के बोल]
[Verse 1]
खो जाए हम, खो जाओ तुम
हो ये वक़्त भी ठहरा
तेरे बिना मैं हूँ ही क्या?
साँसें मिली, यादें सजी
इन सर्द फ़िज़ाओं में
तेरे बिना मैं हूँ ही क्या?
[Chorus]
ओ, दिलनशीं, ओ, ज़ेहनसीब
तू जो मिला
बस तेरी ही बाँहों में आकर है राहत मिली
[Post-Chorus]
ओ-हो, हो-ओ, ओ-हो-ओ
ओ-हो, हो-ओ, हो-ओ-ओ
ओ-हो, हो-ओ, ओ-हो-ओ
ओ-हो, हो-ओ, हो-ओ-ओ
[Verse 2]
कुछ तुम कहो, कुछ मैं सुनूँ
हो ये वक़्त भी ठहरा
तेरे बिना मैं हूँ ही क्या?
हैं राहें सभी तुझसे मिलीं
मेरा तू ही तो यारा
तेरे बिना मैं हूँ ही क्या?
[Chorus]
तू आख़री दुआ मेरी
अब आ क़रीब
ये ख़ामोशियाँ मेरी तुझसे हैं जो कह रहीं
[Post-Chorus]
ओ-हो, हो-ओ, ओ-हो-ओ
ओ-हो, हो-ओ, हो-ओ-ओ
ओ-हो, हो-ओ, ओ-हो-ओ
ओ-हो, हो-ओ, हो-ओ-ओ
Main Hoon Hi Kya was written by Shubham J.
Main Hoon Hi Kya was produced by Shubham J.
Akanksha-bhandari released Main Hoon Hi Kya on Fri Jul 18 2025.