[HIGHBORN "Main Bhool Gaya" के बोल]
[Intro: Jaun Elia]
यारों शेर सुनो
के ज़िंदगी
ज़िंदगी, किस तरह बसर होगी?
ज़िंदगी
ज़िंदगी किस तरह बसर होगी?
दिल नहीं लग रहा मोहब्बत में
[Verse 1]
हमारे ज़ख्म-ए-तमन्ना अब पुराने हो गए हैं
उसकी गली में गए हुए ज़माने हो गए हैं
अपने चाहने वालों की तुम बात मत सुनाना
तेरे चाहने वाले अब मेरे दीवाने हो रहे हैं
अपने तौर से जो कभी हमने थे गुज़ारे
वो शाम-ओ-शुभा जैसे अब फसाने हो रहे हैं
मेरे बाद आए हैं मुबारक हो उन्हें
उस वीराने में अब काफी कार-खाने हो चुके हैं
तेरी बेरुखी से तंग होके होश आया आज
बरसों बाद तेरे ख़त सारे कर दिए हैं खाक
मिटे वहम तेरे प्यार से, आज हुए हैं आज़ाद
तेरे साथ खड़े होके तुम थे मेरे ही ख़िलाफ़
[Chorus]
हाँ मैं भूल गया
के याद तेरी आई है
तेरा ज़हन इस ख़याल में
ख़ुद से लगती बेवफ़ाई है
लम्हे-लम्हे की ये जैसे न रसाई है
ज़िंदगी अब लगती हालत-ए-जुदाई है
सूरत ऐसी हो गई है मेरी जान-ए-जान
तुझे भूल ने में ही मेरी भलाई है
हाँ मैं भूल गया
के याद तेरी आई है
के याद तेरी आई है
के याद तेरी आई है
[Verse 2]
पीछे छोड़ दिया यादें सारे छूट गई
अब सहा जायेगा ये तुमसे मेरा झूठ नहीं
इन रंजिशों में सोचना ही हम तो भूल गए
ये शब्द तो मेरी ज़ुबां के कभी थे ही नहीं
शर्मिंदगी है बहुत हम मिले तुम्हें
तुम सरबसर ख़ुशी थे पर ग़म मिले तुम्हें
मैं अपने आप में ना मिल सका है ग़म नहीं
ग़म तो ये है तुम भी बहुत कम मिले तुम्हें
मुझसे कुछ भी ना तू पूछ, मेरी आरज़ू सब मर चुकी
होते ख़ाली जो मकान वो बनते कभी घर नहीं
अब रहना इस सफ़र में ही अब पाएँगे सुधार नहीं
उसकी बेवफ़ाई से हूँ मशहूर कोई काम के हम थे ही नहीं
[Pre-Chorus: Jaun Elia]
है अजब
फैसले का सेहरा भी
चलना पड़े, पर पाव जलते रहे
हो रहा हूं में किस तरह बरबाद
हो रहा हूं में किस तरह बरबाद
देखने वाले हाथ मलते रहे
[Chorus]
हाँ मैं भूल गया
के याद तेरी आई है
तेरा ज़हन इस ख़याल में
ख़ुद से लगती बेवफ़ाई है
लम्हे-लम्हे की ये जैसे न रसाई है
ज़िंदगी अब लगती हालत-ए-जुदाई है
सूरत ऐसी हो गई है मेरी जान-ए-जान
तुझे भूल ने में ही मेरी भलाई है
हाँ मैं भूल गया
हाँ मैं भूल गया
Main Bhool Gaya was produced by HIGHBORN.
HIGHBORN released Main Bhool Gaya on Fri May 10 2024.