[B. Praak "Maaye" के बोल]
[Intro]
तेरी ज़मीन से हम सर उठा के चले
हमें हँस के विदा कर, माँ
लाल हैं हम तेरे, याद करना हमें
ढोल-ताशे बजा कर, माँ
[Chorus]
ओ, माय, तेरी मिट्टी बुलाए तो
ये दुनिया छोड़ के आ जाएँ
तू जो आवाज़ लगाए तो
तिरंगा ओढ़ के आ जाएँ
ओ, माय, तेरे काम नहीं आएँ
तो फ़िर बेकार जवानी है
बहाएँ ख़ून तेरी ख़ातिर
जितना गंगा में पानी है, माँ
[Verse 1]
अगर जान जाती है तो जाए, जाए रे, माय
कभी तेरी आन ना जाए रे
जला देंगे अपनी हम चिताएँ तुझपे, ओ, माय
कभी कोई आँच ना आए रे
तू मेरे लिए, मैं तेरे लिए
तेरे ही रहें, मरें या जिएँ
तेरे ही नग़्मे गाएँ जाते-जाते, माय रे
[Chorus]
ओ, माय, तेरी मिट्टी बुलाए तो
ये दुनिया छोड़ के आ जाएँ
तू जो आवाज़ लगाए तो
तिरंगा ओढ़ के आ जाएँ, माँ
[Verse 2]
ज़रा धीरे-धीरे लोरियाँ गा, जैसे तेरी गोद में आई है माँ
आएगी ऐसी मीठी नींद कहाँ
क़दमों में तेरे हम हुए हैं फ़ना, माई, तेरी मेहर जो हमको चुना
होती है हर इक वर्दी शहीद कहाँ
माय, ये दुआ तो हर सिपाही रब से करता है
जैसे हम मरे हैं देश पर यूँ, कौन मरता है, हाय
मेरी ख़ुशनसीबी है ये, माय
तेरी गलियों में हवा मेरी राख उड़ाए रे
तू मेरे लिए, मैं तेरे लिए
तेरे ही रहें, मरें या जिएँ
तेरे ही नग़्मे गाएँ जाते-जाते, माय रे
[Chorus]
ओ, माय, तेरी मिट्टी बुलाए तो
ये दुनिया छोड़ के आ जाएँ
तू जो आवाज़ लगाए तो
तिरंगा ओढ़ के आ जाएँ
ओ, माय, तेरे काम नहीं आएँ
तो फ़िर बेकार जवानी है
बहाएँ ख़ून तेरी ख़ातिर
जितना गंगा में पानी है, माँ
Maaye was written by Tanishk Bagchi & Manoj Muntashir.
Maaye was produced by Krishna Kishore & Tanishk Bagchi.
Tanishk Bagchi released Maaye on Wed Jan 08 2025.