माँ मुझे अपने आँचल में छुपा ले, गले से लगा ले
कि और मेरा कोई नहीं
माँ मुझे अपने आँचल में छुपा ले, गले से लगा ले
कि और मेरा कोई नहीं
फिर ना सताऊँगा कभी, पास बुला ले, गले से लगा ले
कि और मेरा कोई नहीं, कि और मेरा कोई नहीं
भूल मेरी छोटी सी भूल जाओ माता
भूल मेरी छोटी सी भूल जाओ माता
ऐसे कोई अपनों से रूठ नहीं जाता
रूठ गया हूँ मैं, तू मुझको मना ले, गले से लगा ले
कि और मेरा कोई नहीं, कि और मेरा कोई नहीं
ना तो यहाँ अँधियारा, ना कोई ज्योत है
ना तो यहाँ अँधियारा, ना कोई ज्योत है
ना तो यहाँ जीवन है, ना यहाँ मौत है
तूने किया है मुझको किसके हवाले? गले से लगा ले
कि और मेरा कोई नहीं
माँ मुझे अपने आँचल में छुपा ले, गले से लगा ले
कि और मेरा कोई नहीं
फिर ना सताऊँगा कभी, पास बुला ले, गले से लगा ले
कि और मेरा कोई नहीं, कि और मेरा कोई नहीं
Maa Mujhe Apne Aanchal Men was written by Anand Bakshi.
Maa Mujhe Apne Aanchal Men was produced by Laxmikant-Pyarelal.
Lata Mangeshkar released Maa Mujhe Apne Aanchal Men on Sat Jan 01 1966.