[Hansika Pareek "Lori" के बोल]
[Verse 1]
पालना है बादलों का, तकिया चाँद का
पालना है बादलों का, तकिया चाँद का
ओढ़ने को तारों से जड़ा ये आसमाँ
तेरा माथा चूम के सुनाऊँ मैं तुझे
परियों की कहानी, जुगनुओं की दास्ताँ
[Refrain]
आ-रा-री-रा-र, आ-रा-री-रा-र
आ-रा-री-रा-र-रा
आ-रा-री-रा-र, आ-रा-री-रा-र
आ-रा-री-रा-र-रा
आ-रा-री-रा-र, आ-रा-री-रा-र
आ-रा-री-रा-र-रा
आ-रा-री-रा-र, आ-रा-री-रा-र
आ-रा-री-रा-र-रा
[Verse 2]
हो, काले अंधेरे ये तुझे छू ना पाएँ
झिलमिल चाँदनी मैं छिड़क दूँ ज़रा
हो, झीने से आँचल में तुझे मैं सहेजूँ
मोती सीपियों में रहे जिस तरह
झींगुरों की सरगमों से धुन बना के मैं
झींगुरों की सरगमों से धुन बना के मैं
घोल दूँ हवा में अनसुनी सी लोरियाँ
[Outro]
आ-रा-री-रा-र, आ-रा-री-रा-र
आ-रा-री-रा-र-रा
आ-रा-री-रा-र, आ-रा-री-रा-र
आ-रा-री-रा-र-रा
Lori was written by Amitabh Bhattacharya.
Lori was produced by Sachin-Jigar.
Sachin-Jigar released Lori on Mon Jun 17 2024.