[Sangeet Haldipur, Siddharth Haldipur, Bodhisattva Sharma & Akshayraje Shinde "Lehra" के बोल]
[Intro]
(लेहरा)
[Chorus]
दे दे तेरा हाथ, हाथ मेरे
थोड़ा दुनिया में प्यार चल बांट ते रे
इसमें नफ़रत की फट्टे तो फाड़ दे रे
थोड़ा दुनिया में प्यार चल बांट ते रे
आजा मोहब्बत के झंडे को साथ मेरे
लेहरा, लेहरा
साथ मेरे, साथ मेरे लेहरा
बस लेहरा, लेहरा, लेहरा, लेहरा (लेहरा)
[Verse 1]
कैसी है दुनिया, महंगी है सोहबत
सस्ती है, सस्ती है, सस्ती है नफ़रत
आसां नहीं है उठाना, माना, ये जाना
पर यही है करके दिखाना (पर यही है करके दिखाना)
[Chorus]
चल, चल, चल, चल
दे दे तेरा हाथ, हाथ मेरे
थोड़ा दुनिया में प्यार चल बांट ते रे
इसमें नफ़रत के फट्टे तो फाड़ दे रे
थोड़ा दुनिया में प्यार चल बांट ते रे
Over क्यों सोचता रे, matter क्या पूछता रे
आजा मोहब्बत के झंडे को साथ मेरे
लेहरा, लेहरा
साथ मेरे, साथ मेरे लेहरा
आजा मोहब्बत के झंडे को— (लेहरा)
[Verse 2]
चल छोड़ ना यार
काय को तोड़-फोड़ की बातें
चल छोड़ ना यार
क्या कड़वा, कड़वा, कड़वा
गोड बोल ना यार (गोड बोल ना यार)
(बोल ना यार) (बोल ना, बोल ना, बोल ना, बोल ना)
दुनिया की गलती पे उंगली क्यों गिनता
हल है तेरे पास तो सुन लेगी जनता
जाना नहीं वहाँ, जाना क्यों है
बेटा, खुद का तू रस्ता तू मोड़ ना यार
खलबली, हड़बड़ी, सीने में हर घड़ी
भूसे की खोपड़ी में, नफ़रत की झोपड़ी
मरने से डरेगा तो जीएगा कब तू
अगर खुद से ही लड़ेगा, प्यार करेगा कब तू
[Refrain]
बोल ना यार (गोड बोल ना यार)
(बोल ना यार) (बोल ना, बोल ना)
(लेहरा)
[Chorus]
चल, चल, चल, चल
दे दे तेरा हाथ, हाथ मेरे
थोड़ा दुनिया में प्यार चल बांट ते रे
इसमें नफ़रत के फट्टे तो फाड़ दे रे
थोड़ा दुनिया में प्यार चल बांट ते रे
आजा मोहब्बत के झंडे को साथ मेरे
लेहरा, लेहरा
साथ मेरे, साथ मेरे लेहरा
बस लेहरा, लेहरा, लेहरा, लेहरा (लेहरा)
दे दे तेरा हाथ, हाथ मेरे
थोड़ा दुनिया में प्यार चल बांट ते रे
इसमें नफ़रत के फट्टे तो फाड़ दे रे
थोड़ा दुनिया में प्यार चल बांट ते रे (लेहरा)
[Outro]
(लेहरा)
आजा मोहब्बत के झंडे को साथ मेरे—
Lehra was written by Akshayraje Shinde.
Lehra was produced by Sangeet Haldipur & Siddharth Haldipur.
Sangeet Haldipur released Lehra on Thu Jun 19 2025.