[Kishore Kumar "Kuchh To Log Kahenge" के बोल]
[Chorus]
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना
छोडो, बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाए रैना
कुछ तो लोग कहेंगे
[Verse 1]
कुछ रीत जगत की ऐसी है
हर एक सुबह की शाम हुई
कुछ रीत जगत की ऐसी है
हर एक सुबह की शाम हुई
तू कौन है, तेरा नाम है क्या
सीता भी यहाँ बदनाम हुई
फिर क्यों संसार की बातों से
भीग गए तेरे नैना
[Chorus]
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना
छोडो, बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाए रैना
कुछ तो लोग कहेंगे
[Verse 2]
हमको जो ताने देते हैं
हम खोये हैं इन रंगरलियों में
हमने उनको भी छुप छुप के
आते देखा इन गलियों में
ये सच है झूठी बात नहीं
तुम बोलो ये सच है ना
[Chorus]
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना
छोडो, बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाए रैना
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना
Kishore-kumar released Kuchh To Log Kahenge on Fri Dec 31 1971.
Click here