[Karun "Komal" ft. ARYAN के बोल]
[Chorus: Karun]
कोमल, कोमल
अँखियों से रतियों की बातें ना करो, पिया
कोमल, कोमल
अँखियों से रतियों की बातें ना करो, पिया
[Post-Chorus: Karun]
मैं तेरे पीछे पागल होना चाहूँ
मेरी जाना, तू न जाने, कैसे कहूँ
इत्तेफ़ाक़ है, है
इत्तेफ़ाक़ है
मैं तेरे पीछे पागल होना चाहूँ
मेरी जाना, तू न माने, कैसे कहूँ
[Verse 1: ARYAN]
लबों से लब मिले
ये पल हदों में कब मिले
थोड़ा ठहर के तू देख जाना यहाँ
इन पलों में सब मिले
खोया तेरे अँखियों के जादू में
दिल बेक़ाबू ये, कैसे इसे बाँधूँ मैं
सूत्र में लिखा, किया तेरा करा काम हूँ मैं
मतलबी दुनिया में तुझपे फ़ना हूँ मैं
मतलबी तू
माँ बोली मुझे बुरी तेरी लत लगी, थू
आँख खोली, तेरे वश में मैं, सच लगी भूख
तेरे जिस्म का फल मीठा, सच लगी धूप
तेरी आग में जलूँ, लगे सच चली लू
सुन कोमल
तुझे कुछ बातें हैं कहनी
बीच हमारे कुछ बातें हैं रह री
भरा हूँ मैं, बैठा इन ख़यालों का क़ैदी
सुन पिया
तेरा मेरा है पुराना एक क़िस्सा
क्यूँ मैं तुझे रातों में मिलता
मैं तेरा चाँद, बस रात में दिखता
इन रातों से माँगू पनाह
[Chorus: Karun]
कोमल, कोमल
अँखियों से रतियों की बातें ना करो, पिया
कोमल, कोमल
अँखियों से रतियों की बातें ना करो, पिया
[Post-Chorus: Karun]
मैं तेरे पीछे पागल होना चाहूँ
मेरी जाना, तू न जाने, कैसे कहूँ
[Verse 2: Karun]
इत्तेफ़ाक़, इत्तेफ़ाक़
तेरे पीछे लड़का पाक, बेमिसाल
होने लगा इत्मिनान इतना आज
तेरे लिए लड़का दिन में चार बार
घुटनों पे आने लगा, दिल में समाने लगा
बिन पिए मंदिरों में अब जाने लगा
बन बैठा भक्त जोगी, तेरे प्यार का रोगी
तुझे देख-देख किस्मत को सरहाने लगा
सुन कोमल
तू इतनी दूर क्यों रहती
मैं साला distance का हूँ क़ैदी
ये साली flight-ए बड़ी महँगी
सुन पिया
तेरा मेरा है पुराना ये क़िस्सा
दिल चीर के दिया था एक हिस्सा
रोज़ का ग़ुस्सा, बस कर
क्यों मैं प्यार की ख़ातिर पिसता
[Chorus: Karun]
कोमल, कोमल
अँखियाँ ही अँखियाँ हैं, बातें ना करो, पिया
कोमल, कोमल
दिल वाले मुझसे यूँ वादे ना करो, पिया
कोमल, कोमल
अँखियों से रतियों की बातें ना करो, पिया
कोमल, कोमल
अँखियों से रतियों की बातें ना करो, पिया
कोमल, कोमल
अँखियों से रतियों की बातें ना करो, पिया
कोमल, कोमल
अँखियों से रतियों की बातें ना करो, पिया
[Post-Chorus: Karun]
मैं तेरे पीछे पागल होना चाहूँ
मेरी जाना, तू न जाने, कैसे कहूँ
इत्तेफ़ाक़ है, है
इत्तेफ़ाक़ है
मैं तेरे पीछे पागल होना चाहूँ
मेरी जाना, तू न माने—
[Outro: Karun]
इत्तेफ़ाक़ है, है
Komal was written by Karun (IND) & ARYAN (IND).
Komal was produced by Lambo Drive.
Karun (IND) released Komal on Mon Jun 16 2025.