Download "Khwaab"

Khwaab by Anurag Saikia

Release Date
Mon May 20 2024
Performed by
Anurag-saikia
Produced by
Gauranga Shekhar
Writed by
JUNO (IND)

Khwaab Lyrics

[Intro]
डाल से टूटा एक परिंदे का सलोना आशियाँ
धूप ने लूटा नन्हे से एक गुलसिताँ को, साथिया

[Pre-Chorus]
सिसक रही हैं बारिशें
और जमी है धूल तेरी शाख़ों पे

[Chorus]
एक ख़्वाब है टूटा कहीं तो आँखों में
मैं जोड़ता हूँ काँच बिखरे राहों में

[Verse 1]
ख़ामोशियाँ जो दिल को मेरे सहमाती हैं
वो दिल से कह जाती हैं
"तूफ़ाँ तो आकर चल दिए, सिहरन बाक़ी है
जो मन में रह जाती है"

[Pre-Chorus]
आँगन के सपनों से, छोटे से क़दमों से
रूठी है उड़ान तेरी आज तेरी पाँखों से

[Chorus]
एक ख़्वाब है टूटा कहीं तो आँखों में
मैं जोड़ता हूँ काँच बिखरे राहों में
एक ख़्वाब है टूटा कहीं तो आँखों में
मैं जोड़ता हूँ काँच बिखरे राहों में

Khwaab Q&A

Who wrote Khwaab's ?

Khwaab was written by JUNO (IND).

Who produced Khwaab's ?

Khwaab was produced by Gauranga Shekhar.

When did Anurag-saikia release Khwaab?

Anurag-saikia released Khwaab on Mon May 20 2024.

Your Gateway to High-Quality MP3, FLAC and Lyrics
DownloadMP3FLAC.com