Harris Jayaraj
KęKę
KK & M.M. Kareem
KK (IND)
KęKę
Anu Malik
Anu Malik
KK (IND)
Kavita Paudwal
Abhijeet
KK (IND)
KK (IND)
KK (IND)
Anuradha Sriram
KK (IND)
छीन ले, चुरा ले
ख़ुशियों को आज तू मना ले
छू ले ख़्वाहिशों को
जीने का आज तू मज़ा ले
वक़्त ने की है मेहरबानी
ज़िंदगी से अब कर ले मनमानी
ज़रा खुल के तू जी ले यहाँ
खुला आसमाँ, बेपरवाह समाँ
उड़ना है, हमको तो उड़ना है
खुला आसमाँ, बेपरवाह समाँ
उड़ना है, हमको तो उड़ना है
खुला आसमाँ, खुला आसमाँ, ओ
पास मेरे आजा, मैं चाहूँ कुछ तुझे बताना
मेरे पास ही है खोया हुआ तेरा ख़ज़ाना
तुझे देना है मौज सारी
कर ले मेरे संग अब तू यारी
मिलके हम रो लें, हँस लें ज़रा
खुला आसमाँ, बेपरवाह समाँ
उड़ना है, हमको तो उड़ना है
खुला आसमाँ, बेपरवाह समाँ
उड़ना है, हमको तो उड़ना है
उड़ना है
उड़ना है
वक़्त ने की है मेहरबानी
ज़िंदगी से अब कर ले मनमानी
ज़रा खुल के तू जी ले यहाँ
खुला आसमाँ, बेपरवाह समाँ
उड़ना है, हमको तो उड़ना है
खुला आसमाँ, बेपरवाह समाँ
उड़ना है, हमको तो उड़ना है
खुला आसमाँ, खुला आसमाँ, ओ
Khulla Asmaan was written by Irfan Siddiqui.
Khulla Asmaan was produced by Salim-Sulaiman.
KK (IND) released Khulla Asmaan on Sat Dec 01 2007.