[Nucleya & Osho Jain "Khoye Panchi" के बोल]
[Intro]
लंबा रास्ता था, ख़ालीपन मेरा यार था
सबकी नज़रों में था मैं पागल, बेकार था
[Verse 1]
तू छाव जैसे आया है, फूल संग लाया है
मेरे हाथों में मैंने, तेरा हाथ पाया है
तू राग जैसे आया है, गीत संग लाया है
जो दिल खोल के हमने गाया है
[Refrain]
अब जो ढूँढेंगे वो सब मिल जाएगा
खोए पंछियों को घर मिल जाएगा
जो हारा था, अब उसका ना कोई ग़म
जो भी खोया था वापस मिल जाएगा
[Verse 2]
आगे जो होगा, वो देखेंगे
नाचेंगे-झूमेंगे, ज़्यादा ना सोचेंगे
बीती बातों को भूलेंगे, झूलों पे झूलेंगे
कुछ ना कुछ कर लेंगे
[Refrain]
अब जो चाहेंगे वो सब मिल जाएगा
खोए पंछियों को घर मिल जाएगा
जो हारा था, अब उसका ना कोई ग़म
जो भी खोया था वापस मिल जाएगा
Khoye Panchi was written by Osho Jain.
Khoye Panchi was produced by Nucleya.
Nucleya released Khoye Panchi on Sat Mar 23 2024.