This song is from the 1971 movie Sharmeelee produced by Subodh Mukherjee and directed by Samir Ganguly. The film stars Shashi Kapoor and Raakhee. In this song, an Army Captain (Shashi Kapoor) stops at a party on his way home, and meets a charming and lively woman (Raakhee) and is compelled to sing t...
[Chorus]
खिलते हैं गुल यहाँ खिल के बिखरने को
खिलते हैं गुल यहाँ खिल के बिखरने को
मिलते हैं दिल यहाँ मिल के बिछड़ने को
खिलते हैं गुल यहाँ
[Verse 1]
कल रहे ना रहे मौसम ये प्यार का
कल रुके ना रुके डोला बहार का
कल रहे ना रहे मौसम ये प्यार का
कल रुके ना रुके डोला बहार का
चार पल मिले जो आज, प्यार में गुज़ार दे
[Chorus]
खिलते हैं गुल यहाँ, खिल के बिखरने को
खिलते हैं गुल यहाँ
[Verse 2]
झीलों के होंठों पर मेघों का राग है
फूलों के सीने में ठंडी-ठंडी आग है
झीलों के होंठों पर मेघों का राग है
फूलों के सीने में ठंडी-ठंडी आग है
दिल के आईने में तू ये समाँ उतार ले
[Chorus]
खिलते हैं गुल यहाँ, खिल के बिखरने को
खिलते हैं गुल यहाँ
[Verse 3]
प्यासा है दिल, सनम, प्यासी ये रात है
होंठों में दबी-दबी कोई मीठी बात है
प्यासा है दिल, सनम, प्यासी ये रात है
होंठों में दबी-दबी कोई मीठी बात है
इन लम्हों पे आज तू हर ख़ुशी निसार दे
[Chorus]
खिलते हैं गुल यहाँ, खिल के बिखरने को
मिलते हैं दिल यहाँ, मिल के बिछड़ने को
खिलते हैं गुल यहाँ
Khilte Hain Gul Yahan was written by Neeraj.
Khilte Hain Gul Yahan was produced by S.D. Burman.
Kishore Kumar released Khilte Hain Gul Yahan on Fri Jan 01 1971.