Kalesh by Bali (IND) (Ft. Rebel 7)
Kalesh by Bali (IND) (Ft. Rebel 7)

Kalesh

Bali (IND) & Rebel 7

The music player is only available for users with at least 1,000 points.

Download "Kalesh"

Kalesh by Bali (IND) (Ft. Rebel 7)

Release Date
Thu Apr 24 2025
Performed by
Bali (IND)Rebel 7
Produced by
Enzo & Gon Smith
Writed by
Bali (IND) & Rebel 7

Kalesh Lyrics

[Chorus: Bali]
धारा दो सौ अड़सठ धारावी में केस
कलेजे में ठंडक नहीं, कलेजे में ठेस
बूंड पंगे टॉप, लड़के है तेज़
बदमाशी से भी कौन सी परहेज़
लड़के पेल के बेल पे पेश
धर के चपेढ़, निकलती Parade
घर वाले पूछे राजा बेटा बड़ा होके क्या करेगा?
अरे मम्मी कलेश!!

[Verse 1: Bali]
मेरे जैसे बच्चों को बचपन में मार पड़नी चाहिए
मेरा बाल नहीं है बांका मुझे Barber नहीं चाहिए
सुना Karan Kanchan को कोई Marble नहीं चाहिए
गीली-गीली पप्पी चाहिए पर गाल पर नहीं चाहिए

घर-घर जाके मैं घंटी बजाता था
कुत्ता कमीना Basanti नचाता था
बीस का था पीस के मैं गुंडी बनाता था
जो भतीजा है वो ही तो चाचा था

[Verse 2: Bali]
हवा आती रहे तभी खुली रखी zip
सारे गाने banger,I don't give a shit
Blinkit से order करी आरही मेरी GID
छेड़ते नहीं सुर बेटा, छेड़ते है Clit

अस्सी और नब्बे का रावल परेश हूँ
Filter लगा के भी गन्दी image दूँ
ठेके खोलूं रखूं fraud करने के लिए keju
मेरा जीजा Gay निकला, मैंने बोला "gay-ju"

[Chorus: Bali]
धारा दो सौ अड़सठ धारावी में केस
कलेजे में ठंडक नहीं, कलेजे में ठेस
बूंड पंगे टॉप, लड़के है तेज़
बदमाशी से भी कौन सी परहेज़
लड़के पेल के बेल पे पेश
धर के चपेढ़, निकलती Parade
घर वाले पूछे राजा बेटा बड़ा होके क्या करेगा?
अरे मम्मी कलेश!!

[Verse 3: Rebel 7]
निकला जो घर से बहार
लौंडो के हैं टट्टे जाम
मेरे भाई को बस एक ही डर
मेरा भाई कही चटके ना
अपनी राय मेरे लंड पे ला
तू बस खा, पी और घर पे जा
मेरे सामने ना बाते छोड़
हम ऐसे बकरे, जो कटते ना

[Verse 4: Rebel 7]
काफी हैं गलीच, तेरा hate पूरा दबे जाए
आई नहीं feel, तेरा deal पूरा घाटे का हैं
Rappero को पीसदे हम, Mill जैसे आटे का हैं
Rebel हैं machine ऐसे, piece कभी आते ना हैं
मुझे खाली beat को ही meal पे चबानेका हैं
मुझे मेरी चीज़, तेरी जीब पे चढानेका हैं
मुझे मेरी seat, इनके बीचमे गढ़ानेका हैं
Rebel है machine, मुझे चीन नहीं जाने का है

[Chorus: Bali]
धारा दो सौ अड़सठ धारावी में केस
कलेजे में ठंडक नहीं, कलेजे में ठेस
बूंड पंगे टॉप, लड़के है तेज़
बदमाशी से भी कौन सी परहेज़
लड़के पेल के बेल पे पेश
धर के चपेढ़, निकलती Parade
घर वाले पूछे राजा बेटा बड़ा होके क्या करेगा?
अरे मम्मी कलेश!!

Kalesh Q&A

Who wrote Kalesh's ?

Kalesh was written by Bali (IND) & Rebel 7.

Who produced Kalesh's ?

Kalesh was produced by Enzo & Gon Smith.

When did Bali (IND) release Kalesh?

Bali (IND) released Kalesh on Thu Apr 24 2025.

Your Gateway to High-Quality MP3, FLAC and Lyrics
DownloadMP3FLAC.com