Kalank (Duet) by Arijit Singh (Ft. Shilpa Rao)
Kalank (Duet) by Arijit Singh (Ft. Shilpa Rao)

Kalank (Duet)

Arijit Singh & Shilpa Rao * Track #7 On Kalank

The music player is only available for users with at least 1,000 points.

Kalank (Duet) Lyrics

[Verse 1]
हवाओं में बहेंगे, घटाओं में रहेंगे
तू बरखा मेरी, मैं तेरा बादल, पिया
जो तेरे ना हुए, तो किसी के ना रहेंगे
दीवानी तू मेरी, मैं तेरा पागल, पिया

[Chorus]
हज़ारों में किसी को तक़दीर ऐसी मिली है
एक राँझा और हीर जैसी
ना जाने ये ज़माना क्यूँ चाहे रे मिटाना
कलंक नहीं, इश्क़ है काजल, पिया
कलंक नहीं, इश्क़ है काजल, पिया

[Post-Chorus]
पिया, पिया
पिया रे, पिया रे, पिया रे
पिया रे, पिया रे, पिया रे, पिया रे, पिया रे

[Instrumental break]

[Verse 2]
दुनिया की नज़रों में ये रोग है
हो जिनको वो जानें ये जोग है
एक तरफ़ा शायद हो दिल का भरम
दो तरफ़ा है तो ये संजोग है
लाई रे जब ज़िंदगानी की कहानी ऐसे मोड़ पे
लागे रे खुद को पराए हम किसी से नैना जोड़ के

[Chorus]
हज़ारों में किसी को तक़दीर ऐसी मिली है
एक राँझा और हीर जैसी
ना जाने ये ज़माना क्यूँ चाहे रे मिटाना
कलंक नहीं, इश्क़ है काजल, पिया
कलंक नहीं, इश्क़ है काजल, पिया

[Hook]
मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
मैं तेरा, मैं तेरा
मैं गहरा तमस, तू सुनहरा सवेरा
मैं तेरा, हो, मैं तेरा
मुसाफिर मैं भटका, तू मेरा बसेरा
मैं तेरा, हो, मैं तेरा
तू जुगनू चमकता, मैं जंगल घनेरा
मैं तेरा

[Outro]
हो, पिया, मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
मैं तेरा, मैं तेरा, हो, मैं तेरा
मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा

Kalank (Duet) Q&A

Who wrote Kalank (Duet)'s ?

Kalank (Duet) was written by Amitabh Bhattacharya.

Who produced Kalank (Duet)'s ?

Kalank (Duet) was produced by Pritam.

When did Arijit Singh release Kalank (Duet)?

Arijit Singh released Kalank (Duet) on Sun Apr 14 2019.

Your Gateway to High-Quality MP3, FLAC and Lyrics
DownloadMP3FLAC.com