[Verse 1]
कैसे मैं कहूँ तुम क्या हो
तुम वो हसीन नग़मा हो
जब भी जिसे गुनगुनाऊँ
नया सा लगे, हु हु हु हु
कैसे मैं कहूँ तुम क्या हो
तुम वो हसीन नग़मा हो
जब भी जिसे गुनगुनाऊँ
नया सा लगे, हु हु हु हु
बस मैं हूँ और बस तुम हो
हरसू अब तुम ही तुम हो
लम्हों में तेरी खुशबू है
ख़्वाहिश का आग़ाज़ तुम हो
अंजाम तुम हो
[Verse 2]
ख़्वाबों का दरिया हो
मुझसे जो कहता हो
क़तरों में भी साहिल हो, हो हो
डूबो तो ज़रा, हु हु हु हु
कल तो है एक सपना
बस यही पल है अपना
इस पल के दिल पे अपने
साँसों के निशान हो
Kaise Main Kahoon was written by Ravi Pawar & Ajay Jhingran.
Sonu-nigam released Kaise Main Kahoon on Mon Jul 05 1999.