[Verse 1]
बेरहम, तू बेअसर होने लगा
तेरा वहम है असर खोने लगा
[Pre-Chorus]
मन ही मन ये चाहूँ मैं
चाहूँ मैं बात हो
रह के भी ना साथ तू
साथ तू साथ हो
[Chorus]
कहाँ कहानी लेके है जानी
कहाँ ख़तम, कहाँ शुरू
कहाँ कहानी लेके है जानी
जानूँ ना मैं, ना जाने तू
कहाँ कहानी लेके है जानी
कहाँ ख़तम, कहाँ शुरू
कहाँ कहानी लेके है जानी
जानूँ ना मैं, ना जाने तू
[Verse 2]
जानता हूँ ये, मेरा नहीं तू
ख़्वाब है लाखों का
फिर भी क्यों जाने देखूँ मैं राहें
तेरे जवाबों का
[Pre-Chorus]
मन ही मन ये चाहूँ मैं
चाहूँ मैं बात हो
रह के भी ना साथ तू
साथ तू साथ हो
[Chorus]
कहाँ कहानी लेके है जानी
कहाँ ख़तम, कहाँ शुरू
कहाँ कहानी लेके है जानी
जानूँ ना मैं, ना जाने तू
कहाँ कहानी लेके है जानी
कहाँ ख़तम, कहाँ शुरू
कहाँ कहानी लेके है जानी
जानूँ ना मैं, ना जाने तू
[Outro]
(कहाँ कहानी)
(कहाँ ख़तम, कहाँ शुरू)
(कहाँ कहानी)
(जानूँ ना मैं, ना जाने तू)