Karma
Karma
Karma
Karma
Karma & Ikka
Karma & Deep Kalsi
Karma & King
Karma & Shah Rule
Karma
Karma & KR$NA
Karma & Encore ABJ
Karma
Karma & Raftaar
[Chorus: Raftaar]
जो तू चाहेगा वो तुझको मिलेगा
जो तू चाहेगा वो तुझको मिलेगा
जो तू चाहेगा वो तुझको मिलेगा
जो तू चाहेगा वो तुझको मिलेगा
जो तू चाहेगा वो तुझको मिलेगा
जो तू चाहेगा वो तुझको मिलेगा
जो तू चाहेगा वो तुझको मिलेगा
जो तू चाहेगा वो तुझको मिलेगा
[Verse 1: Karma]
एक time था, डाली वीडियो बनाके phone से
आज shoot करे कैमेरा ना जाने कोन से
आज कल में करमा को जान लेंगे लौंडे
पर याद मुझे विवेक के साथ कोन कोन थे
Time बदला है बदले है यार ना
दोस्तो से पूछ मेरे मै खामाखां star ना
जिनके साथ पैदल, उन्हीं के साथ बाइक पे, उन्हीं के साथ कार मै
उन्हीं के साथ flight पे और ये जो भी हुआ ये हुआ नहीं एक रात मै
पांच साल लगे मुझे आने को औकात मै
पांच साल करे मैने दिन एक, रात एक
तब जाके पहुंचा मै अभी जारा सा हाथ मै
पहले पहले क्या था? पहले पहले कुछ नहीं था
पहले पहले पांच पांव नंगे पैर तहले हम
पहले पहले बस इतनी अकड़ थी के
कोई कुछ कहता तो चुप रहते थे हम
लेके अकड़ ही मै घर गया
तुम्हे लगा डर गया पर देखो
चड गया सीढ़ी मै
तीन हज़ार मै पहली बार मै
करके रिकॉर्ड 5-6 गानों की घर लाया CD मै
पापा की बारा हज़ार की तनख्वाह में देखो
शहजादे की तरह हूं चमका मै देखो
22 साल मै है देखा मैंने bhot कुछ, अगले साल से वो दुनिया को गाते देखो
[Chorus: Raftaar]
जो तू चाहेगा वो तुझको मिलेगा
जो तू चाहेगा वो तुझको मिलेगा
जो तू चाहेगा वो तुझको मिलेगा
जो तू चाहेगा वो तुझको मिलेगा
जो तू चाहेगा वो तुझको मिलेगा
जो तू चाहेगा वो तुझको मिलेगा
जो तू चाहेगा वो तुझको मिलेगा
जो तू चाहेगा वो तुझको मिलेगा
[Verse 2: Karma]
एक रात को, date मुझे अभी नहीं याद वो
फोन आया, "हैलो? Raftaar बोल रहा हूं मै
देख छोटे, भाई हूं मै तेरा
ऐसा मत सोचियो के कोई star बोल रहा हूं मै!
काम देखा तेरा, मुझे लगा चीर फाड़!
मस्तक पे दस्तक भी boht ही सटीक था!
तो अंकित और मै, तुझको sign करना चाहते है
घर जा! घर वालो संग खीर खा"
अब signed हूं मै, ओर ये काफी बड़ी बात है
दोस्त यार छोटा भाई, मा भी खड़ी साथ है
फिर हुए हादसे, पापा गए पास से
वो बिना बोले बोलें बेटा मेरी जगह आप ले!
उस रात से, छोटा भाई का भाई और बाप मै!
हर बात मै मा को बताने लगा हूं हाथ
करूं याद मै daddy ने किया था क्या
वहीं करना मुझे है, बदलूंगा घर के हालात मै
I Promise!
[Chorus: Raftaar]
जो तू चाहेगा वो तुझको मिलेगा
जो तू चाहेगा वो तुझको मिलेगा
जो तू चाहेगा वो तुझको मिलेगा
जो तू चाहेगा वो तुझको मिलेगा
जो तू चाहेगा वो तुझको मिलेगा
जो तू चाहेगा वो तुझको मिलेगा
जो तू चाहेगा वो तुझको मिलेगा
जो तू चाहेगा वो तुझको मिलेगा
JO TU CHAHEGA (BELIEVE) was produced by Raftaar.
Karma released JO TU CHAHEGA (BELIEVE) on Thu Dec 31 2020.