[Armaan Malik "Jeena Nahi" के बोल]
[Verse 1]
इश्क़ अगर है सज़ा
तो दिल सौ बार करेगा ख़ता
दीवाना हूँ मैं, उसका मुझे कोई बता दे पता
Mm-hm, मान जा मेरे ख़ुदा
ना रख मेरे आधे को मुझसे जुदा
अगर है तू सच में कहीं, मुझको तू राह दिखा
मेरे ख़ुदा, मुझको वो राह दिखा
[Chorus]
है मेरी जान जहाँ, वहाँ
मुझे है जाना वहीं
अगर वो मेरा ना हुआ
तो मुझे है जीना नहीं
है मेरी जान जहाँ, वहाँ
मुझे है जाना वहीं
अगर वो मेरा ना हुआ
तो मुझे है जीना नहीं
हाँ, मुझे है जीना नहीं
[Post-Chorus]
Woah, woah, woah, oh, oh-oh
Woah, woah, woah, ah, ah-ah
Ah, ah-ah, ah, oh-oh-oh, oh, oh-oh
Oh-oh-oh-oh-oh
Woah, woah, woah, oh, oh-oh
Woah, woah, woah, eh, eh-eh
Ah, ah-ah, ah, ah-ah-ah, ah-ah
[Verse 2]
जिस्म ही जिस्म बचा
मेरी जान कहीं पे खो गई है
Mm-mm-mm, हाल मेरा है इतना बुरा
मेरी रूह तड़प के रो रही है
रा-रा-रा-रा-रा-रा-रा
[Refrain]
चाँद पकड़ने चला
मगर इक पल में ही हाथ जला
भटकता हूँ चारों तरफ़, कोई ठिकाना नहीं
ये दुनिया कहे मुझ-सा दीवाना नहीं
[Chorus]
है मेरी जान जहाँ, वहाँ
मुझे है जाना वहीं
अगर वो मेरा ना हुआ
तो मुझे है जीना नहीं
है मेरी जान जहाँ, वहाँ
मुझे है जाना वहीं
अगर वो मेरा ना हुआ
तो मुझे है जीना नहीं
हाँ, मुझे है जीना नहीं
[Outro]
आख़िरी, आख़िरी साँस मेरी
सीने में रुकी तेरे लिए
तुझे देखे बिना मैं जाऊँगा नहीं कहीं
रो सकूँ, आँसू बचे ही नहीं
किससे कहूँ दर्द मेरा, कोई समझता नहीं
आ जा, अब देर ना कर, वक़्त है ज़्यादा नहीं
Jeena Nahi was written by Amaal Mallik & Rashmi Virag.
Jeena Nahi was produced by Amaal Mallik.
Armaan-malik released Jeena Nahi on Fri Sep 05 2025.