Jab Hum Chhote The by Lucky Ali
Jab Hum Chhote The by Lucky Ali

Jab Hum Chhote The

Lucky Ali * Track #8 On Sunoh

Jab Hum Chhote The Lyrics

जब हम छोटे होते थे
सोचा था की ये ऐसा होगा
ये जमाना क्यूँ ऐसा है, मेरी जान
अब हम बड़े हो गए
देखा है की वे ऐसा है
ये जमाना क्यूँ ऐसा है, मेरी जान
रास्ते हैं वही, है तो प्यार की कमी
मैं जो ढूँढता हैं मिले कहाँ
ये है तो एक ज़माना बहाना
सब को कुछ न कुछ कह के दिखाना
गुलशनों की कमी है, कमी है
ज़िन्दगी काट से बनी है नफरतें भी हैं यहीं
और प्यार की कमी
राही ढूंढें क्या तू अब यहाँ
बदले मौसम बदले हम
जाने अब अनजाने हो गए
जान कर हम हो गए अनजान
जोश ज़्यादा होश कम
हैरान हैं परेशान हैं सब
कयामत नहीं तो ये क्या है, मेरी जान
ये ज़मीन ये आसमान
फिर मिलेंगे दो जहाँ
बनेगा फिर से नया आशियान
इम्तेहान की घड़ी है, सजी है
जैसे वे दिन रात से जुडी है जिसने जाना उसी ने पहचाना
सदा ये दिल की उसी ने खूनी है रास्ते खुले वहीं
है नयी ये ज़िन्दगी
राही चल दिया है तू अब कहा

Jab Hum Chhote The Q&A

Who produced Jab Hum Chhote The's ?

Jab Hum Chhote The was produced by Lucky Ali.

When did Lucky Ali release Jab Hum Chhote The?

Lucky Ali released Jab Hum Chhote The on Mon Jan 01 1996.

Your Gateway to High-Quality MP3, FLAC and Lyrics
DownloadMP3FLAC.com