[Vishal Mishra "Jaanam" के बोल]
[Pre-Chorus]
नैना बंजारों में मुश्क़िलें बैठी हैं
इश्क़ बेचैनी की ये तलब ला बैठी है
[Chorus]
ऐसे ना यूँ देखो, देखो, जानम
ऐसे ना यूँ देखो, जानम
हो ना जाएँ हम भी तेरे, जानम
ऐसे ना यूँ देखो, जानम
[Bridge]
Mm-hmm, oh-oh-oh-oh-oh-oh
Oh-oh-oh-oh-oh-oh
Mm-hmm, oh-oh-oh-oh-oh-oh
Oh-oh-oh-oh-oh-oh
[Verse 1]
Mm, कभी आँखों से ये बयाँ करे मेरी आदतें
दिल है यहीं, अब बेज़ुबाँ तेरी राह ताके
जैसे हमदम मिले, कैसे हर दम मिले?
इतनी हसीं हो फिर ये सादगी है कैसे?
आसमाँ मेरा है, दिल जो ये तेरा है
उड़ रहा मैं हदें तोड़े
[Pre-Chorus]
दिल पे, ए जान-ए-जाँ, धुन तेरी आ बैठी है
Oh-oh, oh-oh, oh-oh
इश्क़ बेचैनी की ये तलब ला बैठी है
[Chorus]
ऐसे ना यूँ देखो, देखो, जानम
ऐसे ना यूँ देखो, जानम
हो ना जाएँ हम भी तेरे, जानम
ऐसे ना यूँ देखो, जानम
Oh-oh, oh-oh, oh-oh
[Bridge]
Oh-oh-oh-oh-oh-oh
Oh-oh-oh-oh-oh-oh
[Verse 2]
Mm, इश्क़ हदें तेरे नाम करे
हर साँस-साँस तेरे नाम करे, हमदम
मेरे हमदम, मेरे जानम, मेरे जानम
इश्क़ हदें तेरे नाम करे
हर साँस-साँस इल्ज़ाम करे, हमदम
मेरे हमदम, मेरे जानम
[Pre-Chorus]
ये तलब ला बैठी है, ये तलब ला बैठी है
इश्क़ बेचैनी की ये जिंदगी कहाँ बैठी है
[Outro]
देखो, देखो, जानम
ऐसे ना यूँ देखो, जानम
Jaanam was written by Vishal Mishra.
Jaanam was produced by Vishal Mishra.
Vishal Mishra released Jaanam on Tue Jul 09 2024.