तेरे दर पे आके थम गए, नैना नमाज़ी बन गए
एक-दूजे में यूँ ढल के आशिक़ाना आयत बन गए, मैं और तुम
कैसी दिल लगाई कर गए? रूह की रुबाई बन गए
ख़ाली-ख़ाली दोनो थे जो, थोड़ा सा दोनों भर गए, मैं और तुम
चलो जी आज साफ़-साफ़ कहता हूँ
इतनी सी बात है, "मुझे तुम से प्यार है"
यूँ ही नहीं मैं तुम पे जाँ देता हूँ
इतनी सी बात है, "मुझे तुम से प्यार है"
चलो जी आज साफ़-साफ़ कहता हूँ
इतनी सी बात है, "मुझे तुम से प्यार है"
मुझे तुम से प्यार है
लगे ना ये धूप ज़रूरी, लगे ना ये छाँव ज़रूरी
मिलते हैं इश्क़ ज़मीं पर, अब दो ही नाम ज़रूरी, मैं और तुम
ओ, अपना ख़ुदा भी होगा, अपना ही रब ले लेंगे
ख़ुद की बना के दुनिया ये ज़िंदगी जी लेंगे, मैं और तुम
चलो जी आज साफ़-साफ़ कहता हूँ
इतनी सी बात है, "मुझे तुम से प्यार है"
यूँ ही नहीं मैं तुम पे जाँ देता हूँ
इतनी सी बात है, "मुझे तुम से प्यार है"
मुझे तुम से प्यार है
एक तुम, एक मैं, तीजा माँगूँ क्या ख़ुदा से?
दिल दूँ, जाँ दूँ, क्या दूँ इतना बता दे
तेरा-मेरा रिश्ता है साँसों से भी नाज़ुक
तुम सा, हम सा दूजा ना होगा, ना हुआ रे
दो दिल सा एक सीने में है, जैसे मैं और तुम
अब दोनों हम एक जीने में हैं, जैसे मैं और तुम
जाँ से ज़्यादा चाहा तुम को, पिया रे
हर पल, हरदम, हमदम, तुमको जिया रे
आज साफ़-साफ़ कहता हूँ
इतनी सी बात है, "मुझे तुम से प्यार है"
यूँ ही नहीं मैं तुम पे जाँ देता हूँ
इतनी सी बात है, "मुझे तुम से प्यार है"
चलो जी आज साफ़-साफ़ कहता हूँ
इतनी सी बात है, "मुझे तुम से प्यार है"
मुझे तुम से प्यार है
Itni Si Baat Hain was written by Manoj Yadav.
Itni Si Baat Hain was produced by Pritam.
Antara-mitra-and-arijit-singh released Itni Si Baat Hain on Sat Apr 30 2016.