Ishwar Allah by Suvarna Tiwari
The music player is only available for users with at least 1,000 points.

Ishwar Allah Lyrics

ईश्वर अल्लाह
ईश्वर अल्लाह

बेवजह हाँ फ़िज़ा में
रश्क यहाँ है
रोता है चुपके क्यूँ
सच बेज़ुबाँ है
तेरी नज़र में
एक सभी
फिर
ईश्वर अल्लाह
तेरे जहाँ में
नफ़रत क्यूँ है
जंग है क्यूँ
तेरा दिल तो
इतना बड़ा है
इंसां का दिल
तंग है क्यूँ

अल्लाह

कदम कदम पर
सरहद क्यूँ है
सारी ज़मीं जो तेरी है
सूरज के फेरे करती है
फिर क्यूँ इतनी अँधेरी है
इस दुनिया के दामन पर
इंसां के लहू का
रंग है क्यों

गूंज रही हैं
कितनी चीखें
प्यार की बातें
कौन सुने
टूट रहे हैं
कितने सपने
इनके टुकड़े
कौन चुने
दिल के दरवाज़ों पर ताले
तालो पर ये
ज़ंग है क्यूँ
ईश्वर अल्लाह

Ishwar Allah Q&A

Who wrote Ishwar Allah's ?

Ishwar Allah was written by Lavraj.

Who produced Ishwar Allah's ?

Ishwar Allah was produced by Hitesh Modak.

Your Gateway to High-Quality MP3, FLAC and Lyrics
DownloadMP3FLAC.com