[Siddharth-Garima, Shreyas Puranik, Saaj Bhatt & Aishwarya Bhandari "Ishq Hona Hi Tha" के बोल]
[Intro: Saaf Bhatt]
Hm, mm-mm, hm, mm-mm
Hm, mm-mm, hm
Hm, mm-mm, hm, mm-mm
Hm, mm-mm, hm
[Verse 1: Saaj Bhatt]
भूल के भी ना तुम मुझसे नज़रे मिलाना
Hm, mm-mm, hm, mm-mm
Hm, mm-mm, hm
हो, भूल के भी ना तुम मुझसे नज़रे मिलाना
अटक जाए आँखें तो तुम इनको छुड़ाना
[Pre-Chorus]
सांसे हवाओं में अपनी घुल-मिल रही है
बातें खयालों में तुमसे बहुत चल रही है
रोका है कैसे खुदको मुझे तुम बताना
[Chorus: Saaj Bhatt]
इश्क करना न था तुमसे, इश्क होना ही था
इश्क करना न था तुमसे, इश्क होना ही था
ज़िक्र करना न था तेरा, ज़िक्र होना ही था
इश्क करना न था तुमसे, इश्क होना ही था
[Instrumental Break]
[Verse 2: Saaj Bhatt]
हो, चांद बांट लेंगे आधा-आधा, किसी से ना कहना
रातें कांट लेंगे पूरी-पूरी, बस तुम जागती रहना
मुझे ताकती रहना, थमे भागती रहना
[Pre-Chorus: Saaj Bhatt & Aishwarya Bhandari]
किस्से किताबों में जो दर्ज़ हैं (जो दर्ज़ हैं)
उनमें कहीं तेरा मेरा कोना भी था
[Chorus: Saaj Bhatt]
इश्क करना न था तुमसे, इश्क होना ही था
इश्क करना न था तुमसे, इश्क होना ही था
संग चलना न था हमको, संग होना ही था
इश्क करना न था तुमसे, इश्क होना ही था
[Outro: Aishwarya Bhandari]
जग सारा रोशन हुआ
चाँद को हो जैसे छुआ
चाँद है मैंने छुआ
ऐसा ना पहले हुआ
Ishq Hona Hi Tha was written by Siddharth-Garima.
Ishq Hona Hi Tha was produced by Durgesh R Rajbhatt & Jackie Vanjari.
Siddharth-Garima released Ishq Hona Hi Tha on Mon Jan 20 2025.