Baby, baby
नए-नए से रंग हैं जो पल-पल में
तो ज़िंदगी है एक अनोखी हलचल में
आओ ना, इन राहों में
नए-नए से रंग हैं जो पल-पल में
तो ज़िंदगी है एक अनोखी हलचल में
आओ ना, इन राहों में
आगे-आगे रास्ता जो चलता जाता है
सारा-सारा ही समा झूमता-गाता है
कोई गीत सुनाता है
Baby, baby, baby
नया-नया है जोश, नए सपने हैं
ये आसमाँ-ज़मीं सारे आपने हैं
आओ ना, इन राहों में
नई-नई रूत है, नया मौसम है
हमें हर दूरी लगती कम है
आओ ना, इन राहों में
आगे-आगे, आगे-आगे रास्ता जो चलता जाता है
सारा-सारा, सारा-सारा ही समा झूमता-गाता है
कोई गीत सुनाता है
दिल का तो है कहना
"हमको साथ है रहना"
कह दो, सबसे कह दो
आगे-आगे रास्ता जो चलता जाता है
सारा-सारा ही समा झूमता-गाता है
कोई गीत सुनाता है
आगे-आगे, आगे-आगे रास्ता जो चलता-जाता है
सारा-सारा, सारा-सारा ही समा, झूमता-गाता है
कोई गीत सुनाता है
Baby, baby
Baby, baby
In Raahon Mein was written by Javed Akhtar.
In Raahon Mein was produced by Shankar–Ehsaan–Loy.
Arijit Singh released In Raahon Mein on Mon Nov 20 2023.