Hindu Hoon Main Na Musalman by Kishore Kumar
Hindu Hoon Main Na Musalman by Kishore Kumar

Hindu Hoon Main Na Musalman

Kishore Kumar * Track #1 On Maha Chor

Hindu Hoon Main Na Musalman Lyrics

हिन्दू हूँ मैं न मुसलमान हूँ
हिन्दू हूँ मैं न मुसलमान हूँ
मज़हब से अपने मैं अन्जान हूँ
बस इतना पता है मैं इंसान हूँ
हिन्दू हूँ मैं न मुसलमान हूँ
मज़हब से अपने मैं अन्जान हूँ
बस इतना पता है मैं इंसान हूँ
इतना पता है मैं इंसान हूँ

जिसको पता हो बोले, मज़हब का राज़ खोले
मैं जब पैदा हुआ था, लिखा हुआ नहीं था
चहरे पे नाम मेरा, सब को सलाम मेरा
लोगों ने जो भी पुकारा, मैं बन गया बेचारा
बात समझ नहीं आती किसका बनूँ मैं साथी

तौबा है
तौबा है मैं कितना नादाँ हूँ
मज़हब से अपने मैं अन्जान हूँ
बस इतना पता है मैं इंसान हूँ
इतना पता है मैं इंसान हूँ

लिक्खा-पढ़ा नहीं मैं रखता हूँ इसपे यकीं मैं
मैंने कहीं सुना है किसी शायर ने कहा है
मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना
कहने का ये मतलब है ये कौन सा मज़हब है
जिसने तुम्हें भडकाया, आपस में लड़ना सिखाया

तुम हो ख़फ़ा और मैं हैरान हूँ
मज़हब से अपने मैं अन्जान हूँ
बस इतना पता है मैं इंसान हूँ
इतना पता है मैं इंसान हूँ

मंदिर मस्ज़िद गुरुद्वारे, मंदिर मस्ज़िद गुरुद्वारे
मालिक के घर हैं सारे
हा से हिंदू बना है, माँ से मुस्लिम बना है
है और माँ से जानो, हम सब बाणे दिवानो
दो हाथ पाँव मेरे, दो हाथ पाँव तेरे
जब जिस्म है एक जैसे तो हम जुदा हैं कैसे

पहचानो मैं सच की पहचान हूँ
मज़हब से अपने मैं अन्जान हूँ
बस इतना पता है मैं इंसान हूँ
इतना पता है मैं इंसान हूँ

Hindu Hoon Main Na Musalman Q&A

Who wrote Hindu Hoon Main Na Musalman's ?

Hindu Hoon Main Na Musalman was written by Anand Bakshi.

Who produced Hindu Hoon Main Na Musalman's ?

Hindu Hoon Main Na Musalman was produced by R.D. Burman.

When did Kishore Kumar release Hindu Hoon Main Na Musalman?

Kishore Kumar released Hindu Hoon Main Na Musalman on Thu Jan 01 1976.

Your Gateway to High-Quality MP3, FLAC and Lyrics
DownloadMP3FLAC.com