बड़ा है दर्द का रिश्ता
बड़ा है दर्द का रिश्ता
दर्द का रिश्ता o.. o.. o.. mm..
बड़ा है दर्द का रिश्ता
बड़ा है दर्द का रिश्ता
बड़ा है दर्द का रिश्ता
ये दिल गरीब सही
तुम्हारे नाम पे आएँगे
ग़म-गुसार चले hmm..
गुलों में रंग भरे
बाद-ए-नौ-बहार चले
गुलों में रंग भरे
बाद-ए-नौ-बहार चले
चले भी आओ कि गुलशन का कारोबार चले
चले भी आओ कि गुलशन का कारोबार चले
गुलों में रंग भरे
बाद-ए-नौ-बहार चले
गुलों में रंग भरे
बाद-ए-नौ-बहार चले
Hmm..
क़फ़स उदास है यारो सबा से कुछ तो कहो
क़फ़स उदास है यारो सबा से कुछ तो कहो
कहीं तो बहर-ए-ख़ुदा आज ज़िक्र-ए-यार चले
चले भी आओ कि गुलशन का कारोबार चले
गुलों में रंग भरे
बाद-ए-नौ-बहार चले
जो हम पे गुज़री सो गुज़री
मगर शब-ए-हिज्राँ
जो हम पे गुज़री सो गुज़री
मगर शब-ए-हिज्राँ
हमारे अश्क तिरी आक़िबत सँवार चले
चले भी आओ कि गुलशन का कारोबार चले
गुलों में रंग भरे
बाद-ए-नौ-बहार चले
गुलों में रंग भरे
बाद-ए-नौ-बहार चले
Gulon Mein Rang Bhare was written by Faiz Ahmed Faiz.
Arijit Singh released Gulon Mein Rang Bhare on Thu Oct 02 2014.