[Bodhisattva Sharma "Farishta" के बोल]
[Verse 1]
Yeah, yeah
सही बोला बड़े, मैं तो बहुत ही brash हूँ
Dharavi का चिल्लर, बना Bandra का cash हूँ
फटेले जूते में रेशम का फीता मैं
पट्टे के कुत्ते, सब आवारा चीता मैं
देखो तो खट्टा मैं, जानो तो मीठा मैं
किस्सों को जीता मैं, आँसुओं को पीता मैं
अपनी ही मय्यत में गाना मैं गाता हूँ
जब भी मैं मरता हूँ, birthday मनाता हूँ
[Verse 2]
मैने आगे नहीं देखा, कोई पीछे नहीं खड़ा
हर बार टूटा, कोने में ही मैं पला-बढ़ा
ख़ुद के दाएँ-बाएँ साए साले हार के
सन्नाटे जैसे घूमे इर्द-गिर्द रफ़्तार के
कहीं कुछ हो जाए, यहाँ-वहाँ जगह-जगह
क्या बताएँ कहाँ-कहाँ मैने जाके हाथ मारे
इत्ती-इत्ती बातों के लिए ख्वाब मारे
दिन-रात मारे, जज़्बात मारे
उम्मीद पे था ज़िंदा, कोई हाथ रख देगा
सामने किस्मत की मेरी बात रख देगा
भरोसा किया, थोड़ा कलाईयों को मोड़ा
फिर ख़ुद को ऐसा तोड़ा, और ज़िंदगी में
भगवान आया, तूफ़ान आया, तूफ़ान आया
[Chorus]
तुझसे जो रिश्ता है, क़र्ज़ा है, किश्ता है
मैने ये समझा है, तू ही फ़रिश्ता है
तुझसे जो रिश्ता है, क़र्ज़ा है, किश्ता है
मैने ये समझा है, तू ही मेरा, तू ही मेरा फ़रिश्ता है
[Post-Chorus]
फ़रिश्ता है
फ़रिश्ता है
[Chorus]
तुझसे जो रिश्ता है, क़र्ज़ा है, किश्ता है
मैने ये समझा है, तूफ़ा फ़रिश्ता है
तुझसे जो रिश्ता है, क़र्ज़ा है, किश्ता है
मैने ये समझा है, तू ही मेरा, तू ही मेरा फ़रिश्ता है
[Outro]
फ़रिश्ता है
फ़रिश्ता है
Farishta was written by Akshayraje Shinde & Puneet Sharma.
Farishta was produced by Sangeet Haldipur & Siddharth Haldipur.
Sangeet Haldipur released Farishta on Thu Jun 19 2025.