[Ramil Ganjoo ft. Avanti Singh "Ek Roz" के बोल]
[Verse 1: Ramil Ganjoo]
कितनी हसीं है तेरी हँसी
कई ज़ख़्मों को मेरे वो सहला गई
शिकायतें नहीं है कोई बची (Ha-ah)
एक झलक जो तेरी मुझे मिल गई (Ha-ah-ah-ah)
[Chorus: Ramil Ganjoo, Avanti Singh]
एक रोज़ मिल के कभी
फ़िर से हम (हम-हम-हम-हम) बतलाएँगे
सारी यादों को बटोर कर हम
एक कहानी नयी हम बनाएँगे
[Verse 2: Avanti Singh]
जो भी हमको वक़्त मिला
वो ख़्वाब से तो कम नहीं था
पर अब अलविदा
कह दे तो ही बेहतर है
[Verse 3: Avanti Singh]
जाने अब हम कब मिलेंगे
ज़िंदगी की फ़ितरत यही
लेकिन मुड़ कर ना देखना
आगे बढ़कर क्या सोचना कि
[Chorus: Avanti Singh]
एक रोज़ मिल के कभी
फ़िर से हम (हम-हम-हम-हम) बतलाएँगे, oh
सारी यादों को बटोर कर हम
एक कहानी नयी हम बनाएँगे
Ek Roz was written by Ramil Ganjoo.
Ek Roz was produced by Ramil Ganjoo.
Ramil Ganjoo released Ek Roz on Fri Jan 19 2024.