टल्ली है ये ज़मीं, टल्ली है आसमाँ
सब टल्ली है यहाँ
या फ़िर सारा जहाँ, वैसे का वैसा है
हम टल्ली है यहाँ
मुझसे बाहें ना छुड़ा (एक मैं)
कहीं खो ना जा (एक तू)
जो भी होगा, I am with you (I'm with you)
यूँ ना घबरा (एक मैं)
थोड़ा मुस्कुरा (एक तू)
जो भी होगा, I am with you
एक मैं हूँ और एक तू
I wanna be with you
तेरे पीछे-पीछे मैं
मेरे आगे-आगे तू
एक मैं हूँ और एक तू, yeah
एक मैं हूँ और एक तू
I wanna be with you
कितने की है ज़मीं?
कितने का आसमाँ?
बिकते है ये कहाँ?
भर लेंगे जेबों में
दुकाने वो सभी
चल, चलते है वहाँ
मौका ऐसा ना गवा (एक मैं)
यूँ ही बेवजह (एक तू)
जो भी होगा, I am with you (I'm with you)
यूँ ना घबरा (एक मैं)
थोड़ा मुस्कुरा (एक तू)
जो भी होगा, I am with you
एक मैं हूँ और एक तू
I wanna be with you
तेरे पीछे-पीछे मैं
मेरे आगे-आगे तू
एक मैं हूँ और एक तू
एक मैं हूँ और एक तू
I wanna be with you, yeah
Boring, boring ज़िंदगी के मुँह पे छिड़केंगे पानी
इस पल के हम बादशाह हैं, करें क्यूँ ना मनमानी
गम की बातें भूल जा (oh)
खुशियाँ सज़ा (oh, oh)
जो भी होगा, I am with you (I'm with you)
यूँ ना घबरा (oh)
थोड़ा मुस्कुरा (oh-oh)
जो भी होगा, I am with you
Yeah, eh-eh-eh-eh-eh-eh-eh-eh
एक मैं हूँ और एक तू
I wanna be with you, wooh
तेरे पीछे-पीछे मैं, ay, yeah
मेरे आगे-आगे तू
एक मैं हूँ और एक तू
Yeah, hey
I wanna be with you
एक मैं और एक तू, एक मैं और एक तू
एक मैं और एक तू, एक मैं और एक तू
एक मैं और एक तू, एक मैं और एक तू
एक मैं और एक तू, एक मैं और एक तू
Ek Main Aur Ekk Tu was written by Amitabh Bhattacharya.
Ek Main Aur Ekk Tu was produced by Amit Trivedi.
Benny Dayal & Anushka Manchanda released Ek Main Aur Ekk Tu on Thu Dec 29 2011.