Manna Dey
Lata Mangeshkar
Lata Mangeshkar & Usha Mangeshkar &
Mohammed Rafi & Shamshad Begum
Lata Mangeshkar & Mohammed Rafi
Shamshad Begum, Mohammed Rafi, Manna Dey & Asha Bhosle
Shamshad Begum
Shamshad Begum
Lata Mangeshkar
Lata Mangeshkar
Lata Mangeshkar
Mohammed Rafi
दुनिया में हम आये है
तो जीना ही पड़ेगा
जीवन है अगर ज़हर
तो पीना ही पड़ेगा
दुनिया में हम आये है
तो जीना ही पड़ेगा
जीवन है अगर ज़हर
तो पीना ही पड़ेगा
गिर गिर के मुसीबत में
संभालते ही रहेंगे
जल जाए मगर आग पे
चलते ही रगेगे
ग़म जिसने दिए
ग़म जिसने दिए है
बहि ग़म दूर करेगा
दुनिया में हम आये है
तो जीना ही पड़ेगा
जीवन है अगर ज़हर
तो पीना ही पड़ेगा
औरत है वही औरत
जिसे दुनिया की शर्म है
ससर में बस लाज ही
नारी का धर्म है
ज़िंदा है जो
ज़िंदा है जो इज़्ज़त से
वही इज़्ज़त से मरेगा
दुनिया में हम आये
है तो जीना ही पड़ेगा
जीवन है अगर ज़हर
तो पीना ही पड़ेगा
मालिक है तेरे साथ न
दर ग़म से तू ये दिल
मेहनत करे इंसान तो
क्या काम है मुश्किल
जैसा जो करे
जैसा जो करेगा यहाँ
वैसा ही भरेगा
दुनिया में हम आये
है तो जीना ही पड़ेगा
जीवन है अगर ज़हर
तो पीना ही पड़ेगा
Duniya Mein Hum Aaye Hain was written by Shakeel Badayuni.