[Verse 1]
मस्तियों का ये समां है
सेलिब्रेशन वाली बात है
फिकर किसको है जहाँ की
मैं तेरे तू मेरे साथ है
तो घुमे बनके बेफिकर
ज़रा देख तो इधर
मेरे आँखों से सब टेलीकास्ट हो गया
[Pre-Chorus]
जो तूने आँखों से आखें लड़ाई
जो मैंने खीच तेरी पकड़ी कलाई
[Chorus]
तो दिल मेरा ब्लास्ट हो गया
आँखों से टेलीकास्ट हो गया
[Verse 2]
हो तेरे इन लटकों झटकों
में अटके हैं हम
तुझसे मिलकर ही भटके हैं हम
जब से एक दुसरे के हम क्लोज आ गए
सारी दुनिया को खटके हैं हम
हो तेरे इन लटकों झटकों
में अटके हैं हम
तुझसे मिलकर ही भटके हैं हम
जब से एक दुसरे के हम क्लोज आ गए
सारी दुनिया को खटके हैं हम
जब से हुई मुलाकात
जागूं सारी सारी रात
तुही पहला मेरा लव है
तुही लास्ट हो गया
[Pre-Chorus]
जब तूने चमकीली कुर्ती सिलाई
मेरे माइंड में बज गयी शहनाई
तो दिल मेरा
ये दिल मेरा
[Chorus]
ये दिल मेरा ब्लास्ट हो गया
आँखों से टेलीकास्ट हो गया
Dil Mera Blast was written by Danish Sabri.
Dil Mera Blast was produced by Lijo George.
Darshan-raval released Dil Mera Blast on Wed Sep 04 2019.