[Chorus]
दिल के टुकड़े-टुकड़े कर के, मुस्कुराके चल दिए
दिल के टुकड़े-टुकड़े कर के, मुस्कुराके चल दिए
जाते-जाते ये तो बता जा, हम जिएँगे किसके लिए?
दिल के टुकड़े-टुकड़े कर के, मुस्कुराके चल दिए
दिल के टुकड़े-टुकड़े कर के, मुस्कुराके चल दिए
[Verse 1]
चाँद भी होगा, तारे भी होंगे
फूल चमन में प्यारे भी होंगे
लेकिन हमारा दिल ना लगेगा
भीगेगी जब-जब रात सुहानी
आग लगाएगी रुत मस्तानी
तू ही बता कोई कैसे जिएँगा?
[Chorus]
दिल के मारों को दिल के मालिक ठोकर लगा के चल दिए
दिल के टुकड़े-टुकड़े कर के, मुस्कुराके चल दिए
जाते-जाते ये तो बता जा, हम जिएँगे किसके लिए?
दिल के टुकड़े-टुकड़े कर के, मुस्कुराके चल दिए
[Verse 2]
रूठे रहेंगे आप जो हम से
मर जाएँगे हम भी क़सम से
सून ले हाथ छुड़ाने से पहले
जान हमारी नाम पे तेरे
जाएँगी एक दिन दिलबर मेरे
सोच समझ ले जाने से पहले
[Chorus]
यूँ अगर तुम दिल की तमन्ना को मिटा के चल दिए
दिल के टुकड़े-टुकड़े कर के, मुस्कुराके चल दिए
जाते-जाते ये तो बता जा, हम जिएँगे किसके लिए?
दिल के टुकड़े-टुकड़े कर के, मुस्कुराके चल दिए
Dil Ke Tukde Tukde Karke was written by Ravindra Jain.
Dil Ke Tukde Tukde Karke was produced by Kamal Joshi & Usha Khanna.
K-j-yesudas released Dil Ke Tukde Tukde Karke on Sun Dec 30 1979.