[Chorus]
दिल का फितूर है
या इश्क़ है सही में देखते तुझे
लो तेरी हो गयी मैं
हुआ मशहूर है
तू दिल की हर गली में
ऐसा नूर है
के तेरी हो गयी मैं
[Pre-Drop]
अब दुनिया से जहां से है ना कोई वास्ता
अब ज़िंदगी के हर पन्ने पे है ये दास्ताँ
होने लगे हम आपके
हम आपके
[Drop]
[Verse 1]
दिखे एक नज़र तू
मेरा दिल ये भर चला
मंज़र मेरा तू बन गया
Hmm, ज़ख़्मों पे मरहम
सा असर है कर चला
रहबर मेरा तू बन गया
[Bridge]
ढूंढा कीया जिसे
इश्क़ के मोड पे
तू ही वहाँ पे मिल गया
[Pre-Drop]
हम गोर से हाँ
सुनता है हर एक लफ़्ज़ ही तेरा
आईना दिल का दिखलाए
अब तो अक्स ही तेरा
होने लगे हम आपके
हम आपके..
[Drop/Chorus]
दिल का फितूर है
या इश्क़ है सही में देखते तुझे
लो तेरी हो गयी मैं
हुआ मशहूर है
तू दिल की हर गली में ऐसा नूर है
के तेरी हो गयी मैं
दिल का फितूर है
या इश्क़ है सही में देखते तुझे
लो तेरी हो गयी मैं
Dil Ka Fitoor was written by Shloke Lal.
Dil Ka Fitoor was produced by Zafar Iqubal Ansari & Kaushik - Guddu.
Monali-thakur released Dil Ka Fitoor on Tue Jun 09 2020.