[RUUH & Sukriti Kakar "Dil Deewana" के बोल]
[Intro: RUUH]
तूने ये ना जाना, है दिल दीवाना
रात कितनी है हसीं
[Verse 1: RUUH]
तेरा नशा, क्यों हर दफा
कैसा है ये अफसाना
मुझे बता जो ना कहा
हो जा मुझ में रवा
[Pre-Chorus: RUUH]
जब मैने तुझे देखा तो होने लगा है मुझे यकीं
मैं आसमां बस तेरा और तू ही तू है मेरी ज़मीं
[Chorus: RUUH]
तूने ये ना जाना, है ये दिल दीवाना
रात कितनी है हसीं
तूने ये ना जाना, है ये दिल दीवाना
रात कितनी है हसीं
[Post-Chorus: Sukriti Kakar]
तूने ये ना जाना
रात कितनी है हसीं
तूने ये ना जाना
रात कितनी है हसीं
[Verse 2: Sukriti Kakar]
दिल को तू रोक ना अब
बहने दे तू इसे
दिल की तू सुन ले अब
कहने दे तू इसे
[Pre-Chorus: Sukriti Kakar & RUUH]
जब मैने तुझे देखा तो होने लगा है मुझे यकीं
मैं आसमां बस तेरा और तू ही तो है मेरी ज़मीं
[Chorus: RUUH, RUUH & Sukriti Kakar]
तूने ये ना जाना, है ये दिल दीवाना (दिल दीवाना)
रात कितनी है हसीं (रात कितनी है हसीं)
तूने ये ना जाना (तूने ये ना जाना), है ये दिल दीवाना
रात कितनी है हसीं (रात कितनी है हसीं)
[Instrumental Outro]
Dil Deewana was written by Smriti Bhoker.
RUUH released Dil Deewana on Mon May 05 2025.