दिल दीवाना बिन सजना के माने ना
दिल दीवाना बिन सजना के माने ना
ये पगला है, समझाने से समझे ना
ये पगला है, समझाने से समझे ना
धक-धक बोले, इत-उत डोले दिन-रैना
ये पगला है, समझाने से समझे ना
ये पगला है, समझाने से समझे ना
दुनिया माँगें अपनी मुरादें, मैं तो माँगूँ साजन
हो-हो-हो, ओ-हो-हो
दुनिया माँगें अपनी मुरादें, मैं तो माँगूँ साजन
रहे सलामत मेरा सजना और सजना का आँगन
इसके सिवा दिल रब से कुछ भी चाहे ना
ये पगला है, समझाने से समझे ना
ये पगला है, समझाने से समझे ना
जी ये चाहे, बना के आँचल तुमको लपेटूँ तन पे
हो-हो-हो, ओ-हो-हो
जी ये चाहे, बना के आँचल तुमको लपेटूँ तन पे
कभी ये सोचूँ, मैं उड़ जाऊँ तुमको लिए गगन पे
और भी कुछ हैं दिल के इरादे, क्या कहना?
ये पगला है, समझाने से समझे ना
ये पगला है, समझाने से समझे ना
दिल दीवाना बिन सजना के माने ना
ये पगला है, समझाने से समझे ना
Dil Deewana was produced by Raamlaxman.
Lata Mangeshkar released Dil Deewana on Fri Dec 01 1989.