छोड़ कर तेरे प्यार का दामन
छोड़ कर तेरे प्यार का दामन
ये बता दे के हम किधर जाएँ?
हमको डर है की तेरी बाहों में
हमको डर है की तेरी बाहों में
हम ख़ुशी से ना आज मर जाएँ
मिल गए आज क़ाफ़िले दिल के
हम खड़े हैं करीब मंज़िल के
मुस्कुरा कर जो तुम ने देख लिया
मिट गए हँस के सब गिले दिल के
कितनी प्यारी हैं ये हसीं घड़ियाँ
इनसे कह दो यही ठहर जाएँ
हमको डर है के तेरी बाहों में
हम ख़ुशी से ना आज मर जाएँ
तेरे क़दमों पे ज़िंदगी रख दूँ
अपनी आँखों की रोशनी रख दूँ
तू अगर ख़ुश हो, मैं तेरे दिल में
अपने दिल की हर इक ख़ुशी रख दूँ
मेरे, हमदम, मेरी ख़ुशी ये है
तू नज़र आए हम जिधर जाएँ
छोड़ कर तेरे प्यार का दामन
ये बता दे के हम किधर जाएँ?
देख कर प्यार इन निगाहों में
दीप से जल गए हैं राहों में
तुमसे मिलते ना हम तो ये दुनियाँ
डूब जाती हमारी आहों में
अपनी आहों से आज ये कह दो
अब ना होंटों पे उम्र-भर आएँ
छोड़ कर तेरे प्यार का दामन
ये बता दे के हम किधर जाएँ?
हमको डर है के तेरी बाहों में
हम ख़ुशी से ना आज मर जाएँ
Chhod Kar Tere Pyar Ka Daman was written by Raja Mehdi Ali Khan.
Chhod Kar Tere Pyar Ka Daman was produced by Madan Mohan.
Lata Mangeshkar & Mahendra Kapoor released Chhod Kar Tere Pyar Ka Daman on Wed Jan 01 1964.