Sajid Khan & Shreya Ghoshal
Mika Singh & Wajid
Sajid-Wajid & Mamta Sharma &
Kumar Sanu & Shreya Ghoshal
Javed Ali & Shreya Ghoshal
Shreya Ghoshal
Akshay Kumar &
छम्मक-छल्लो, छैल-छबीली
कहते हैं मुझको "रास-रसीली"
हाँ, छम्मक-छल्लो, छैल-छबीली
कहते हैं मुझको "रास-रसीली"
बच के तू रहना, दिलदार, सजना, ओ
महँगा पड़ेगा तुझको प्यार, सजना
बजा रे, बजा रे, बजा बैंड-बाजा
अरे, इसका बजा रे, देखो बैंड-बाजा
हाँ, छम्मक-छल्लो, छैल-छबीली
कहते हैं मुझको "रास-रसीली"
बच के तू रहना, दिलदार, सजना, ओ
महँगा पड़ेगा तुझको प्यार, सजना
छम्मक-छल्लो, छैल-छबीली
हाँ-हाँ-हाँ, हो-हो-हो
Cool, cool, cool, cool
Cool, cool, cool, cool
ये रूप-रंग मेरा जड़ है फ़ित्नों की
अरे, नीयत बदल गई जाने कितनों की
हो, ये रूप-रंग मेरा जड़ है फ़ित्नों की
अरे, नीयत बदल गई जाने कितनों की
हँस के जिधर मैं अपनी नज़र उठा दूँ
उधर बनें अफ़साने
यहाँ मिलेंगे तुझको गली-गली
मेरे नाम के दीवाने, हो
ऐसी-वैसी मैं नहीं, राजा
अरे, तेरे जैसे कितने, जा-जा
तेरी अदा, अदा लगती है क़ातिल
बड़े ही प्यार से लूटे मेरा दिल
हो, तेरी अदा, अदा लगती है क़ातिल
बड़े ही प्यार से लूटे मेरा दिल
ज़िद पे अगर मैं आऊँ तो पल में तुझको
अभी उठा ले जाऊँ
ये समझ ले, गोरी, मेरी है तू
तुझे प्यार से समझाऊँ
अरे, आ, नैनों के पेंच लड़ा लें
अरे, मेरे जैसा रोग लगा ले
हाँ, बन के रहूँगा तेरा यार, सजना
हो, तुझसे किया है मैंने प्यार, सजना
बजा रे, बजा रे, बजा बैंड-बाजा
अरे, इसका बजा रे, देखो बैंड-बाजा
छम्मक-छल्लो, छैल-छबीली
कहते हैं मुझको "रास-रसीली"
बच के तू रहना, दिलदार, सजना, ओ
महँगा पड़ेगा तुझको प्यार, सजना
Chamak Challo Chel Chabeli was written by Faiz Anwar.
Chamak Challo Chel Chabeli was produced by Sajid-Wajid.
Kumar Sanu & Shreya Ghoshal released Chamak Challo Chel Chabeli on Sun Jun 24 2012.