ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
चलने लगी है हवाएँ, सागर भी लहराए
हो, ओ-ओ-ओ, हो, ओ-ओ-ओ
चलने लगी है हवाएँ, सागर भी लहराए
पल-पल दिल मेरा तरसे, पल-पल तुम याद आए
चलने लगी है हवाएँ, सागर भी लहराए
पल-पल दिल मेरा तरसे, पल-पल तुम याद आए
चलने लगी है हवाएँ, सागर भी लहराए (लहराए)
दुनिया में आई है तू मेरे ही लिए
दुनिया में आई है तू मेरे ही लिए
मेरी ज़िन्दगी भी है बस तेरे ही लिए
तुझको तुझी से आजा चुरा लूँ सनम
पलकों में तुझको अपनी छुपा लूँ सनम
इक पल भी ये दुरी दिल मेरा ना सहेगा
जो मेरा था सदियों से मेरा ही रहेगा
हो, ओ-ओ-ओ, हो, ओ-ओ-ओ
चलने लगी है हवाएँ, अब तो साहिल हमको बुलाए
पल-पल दिल मेरा तरसे, पल-पल तुम याद आए
चलने लगी है हवाएँ, सागर भी लहराए (लहराए)
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
तुझे पा के ऐसा लगा सब मिल गया
तुझे पा के ऐसा लगा सब मिल गया
जैसे इस दीवाने को रब मिल गया
हमको ही चाहो, तेरी चाहत हैं हम
दिल से तो देखो हमको, मोहब्बत हैं हम
दिल खोया है तुझमें, दीवाना हो गया है
ये पागल, आवारा, बेगाना हो गया है
हो, ओ-ओ-ओ, हो, ओ-ओ-ओ
चलने लगी है हवाएँ, आओ हम दोनों मिल जाएँ
पल-पल दिल मेरा तरसे, पल-पल तुम याद आए
चलने लगी है हवाएँ, सागर भी लहराए (लहराए)
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
ये सजनवा तो हुआ है रे तेरा दीवाना
Chalne Lagi Hawayein (From ”Tere Bina”) was written by Nusrat Badr.
Chalne Lagi Hawayein (From ”Tere Bina”) was produced by .
Abhijeet released Chalne Lagi Hawayein (From ”Tere Bina”) on Sat Apr 26 2003.