[Lyrics for "Chal Ghar Chalen" in Hindi]
[Verse 1]
पल-पल मेरा तेरे ही संग बिताना है
अपनी वफ़ाओं से तुझे सजाना है
दिल चाहता है तुझे कितना बताना है
हाँ, तेरे साथ ही मेरा ठिकाना है
[Chorus]
अब थक चुके हैं ये कदम
चल घर चलें, मेरे हमदम
होंगे जुदा ना जब तक है दम
चल घर चलें, मेरे हमदम
ताउम्र प्यार ना होगा कम
चल घर चलें, मेरे हमदम
मेरे रहो तुम और तेरे हम
चल घर चलें, मेरे हमदम
[Verse 2]
खुशबुओं से तेरी महके हर एक कमरा
दर-ओ-दीवार नहीं, काफ़ी है तेरी पनाह
संग तेरे प्यार का जहाँ बसाना है
[Chorus]
जिसमें रहें तुम और हम
चल घर चलें, मेरे हमदम
मेरे रहो तुम और तेरे हम
चल घर चलें, मेरे हमदम
[Verse 3]
खिड़की पे तू खड़ा देखे हाँ, रस्ता मेरा
आँखों को हर दिन मिले यही एक मंज़र तेरा
बस अब तेरी बाहों में जानम, सो जाना है
[Chorus]
जागे हुए रातों के हम
चल घर चलें, मेरे हमदम
होंगे जुदा ना जब तक है दम
चल घर चलें, मेरे हमदम
ताउम्र प्यार ना होगा कम
चल घर चलें, मेरे हमदम
मेरे रहो तुम और तेरे हम
चल घर चलें, मेरे हमदम
Chal Ghar Chalen was written by Sayeed Quadri.
Chal Ghar Chalen was produced by Mithoon.
Mithoon released Chal Ghar Chalen on Fri Jan 10 2020.