[Jubin Nautiyal "Chahe Jo Ho" के बोल]
[Intro]
सही और ग़लत
से दूर है एक मैदान
मैं तुझे वहाँ मिलूँगा
ओ, मेरी जान
मैं तुझे वहाँ मिलूँगा
ओ, मेरी जान
[Verse 1]
शायद लिखा था मिलना तुझे
या बस ये कोई इत्तेफ़ाक़ है
ये हर लिहाज़ से प्यार है, प्यार है
चाहे भले ही चुप-चाप है
या खुले आम इकरार है
ये हर लिहाज़ से प्यार है, प्यार है
[Pre-Chorus]
मेरी भी ये हालत
इन दिनों है दीवाने-सी
मेरी बस है चाहत
हर जनम तुमको ही पाने की
[Chorus]
चाहे जो हो, चाहे जो हो
मैं रहूँगा तुम्हारा
चाहे जो हो, चाहे जो हो
मैं रहूँगा तुम्हारा
[Verse 2]
तू, तू मुझे साँसों में महसूस होता है
तू अगर ना हो तो फिर भी तू होता है
हर नज़र मेरी क्यों तुम तलक जाती है
भीड़ में भी आँखें तुमसे टकराती हैं
[Pre-Chorus]
तुम साथ हो तो क्या है फ़िकर
मंज़िल मिले या हो बस सफ़र
पूरा लगे मुझको जहाँ
चाहे ज़मीं हो या आसमाँ
[Chorus]
चाहे जो हो, चाहे जो हो
मैं रहूँगा तुम्हारा
चाहे जो हो, चाहे जो हो
मैं रहूँगा तुम्हारा
No matter what, no matter what
But I will stand by you
No matter what, no matter what
But I will stand by you
[Instrumental Outro]
Chahe Jo Ho was written by Rahhat Shah Kazmi & Aamir Ali.
Chahe Jo Ho was produced by Aishwarya Tripathi.
Jubin-nautiyal released Chahe Jo Ho on Wed Sep 10 2025.