[Sangeet Haldipur, Siddharth Haldipur & Rashmin Dighe "Bheegey Baarish Mein" के बोल]
[Chorus]
भीगे बारिश में यूँ ही
अब कोई फिकर ही नहीं
पल दो पल ये चाँदनी है और ये आशिक़ी है
ख़ाब से भी हसीं
कैसी ये दीवानगी
जाने क्या है ये दिल्लगी
कुछ तो है आँखों में तेरी वो बात अनकही सी
ख़ाब से भी हसीं, यारा
हाँ, यारा
[Bridge]
होठों पे थरथराती एक उलझन है
रात सर्द है ज़रा सी
दो पल के लिए आज खो भी जाने दे मुझे
तुझ में कहीं, यारा (यारा)
[Chorus]
जाने तू या जाने ना
माने तू या माने ना
तू जो है, रौशनी है और ये ज़िंदगी है
ख़ाब से भी हसीं
भीगे बारिश में यूँ ही
अब कोई फिकर ही नहीं
पल दो पल ये चाँदनी है और ये आशिक़ी है
ख़ाब से भी हसीं, यारा
हाँ, यारा
हाँ, यारा
[Outro]
ख़ाब से भी हसीं, यारा
हाँ, यारा
Bheegey Baarish Mein was written by .
Bheegey Baarish Mein was produced by Sangeet Haldipur & Siddharth Haldipur.
Sangeet Haldipur released Bheegey Baarish Mein on Thu Jun 19 2025.