Beyond by Shruti Rane (Ft. Madhuri Bhatia)
The music player is only available for users with at least 1,000 points.

Download "Beyond"

Album Moana 2 (Hindi Original Motion Picture Soundtrack) [Deluxe Edition]

Beyond by Shruti Rane (Ft. Madhuri Bhatia)

Release Date
Fri Nov 29 2024
Performed by
Shruti Rane

Beyond Lyrics

[Shruti Rane "Beyond" के बोल]

[मोआना]
इन तारों से मेरा तो नाता
अब नए तारे ले मेरा नाम
ना जाने क्या होगा अब अंजाम
है फर्ज़ निभाना मुझको आता
पर ये राहें तो है कुछ और
गैर हवाएं चाहे छोड़ दू मैं ये छोर

ले जा रहा
मुझे कौन यहाँ से दूर
मेरे घर से और मेरे इस
जहाँ से दूर

है क्या उस पार?
उन बेगाने तारों में
और अनजाने खतरों में
क्या खोदूंगी सबको?
जाऊं जो उस पार
पीछे छोड़ मैं अपनों को
क्या मैं पूरा कर सकूंगी उनके सपनों को?
कैसे जाऊं उस पार?

किस्मत का लिखा फसाना
मेरे लिए है अनजाना
तो क्या मेरी तकदीर में लिखा है मिट जाना?

होते रहे
मुझको सदा
पर अपनों को
मैं कैसे कहूं अलविदा?

[मोआना & यात्री]
है क्या उस पार? (E mafai he mafai e)
है बस काली गहराई (E mafai he mafai e)
है मीलों तन्हाई (E mafai he mafai e)
अपने तो सब इस पार (E mafai he mafai e)
क्या पाऊं उस पार? (E mafai he mafai e)
पीछे छोड़ मैं अपनों को (E mafai he mafai e)
क्या मैं पूरा कर सकूंगी उनके सपनों को? (E mafai he mafai e)
(E mafai he mafai e) कैसे जाऊं उस पार?

[मोआना]
जो मैं कभी लौटी ना
मुझे माफ करोगे ना?

[दादी टाला]
मैं सदा ही संग तेरे हूँ
पर तुझे खीचे नई डोर

[दादी टाला, बोला]
मैं नहीं जानती तुम्हारी ज़िन्दगी कितनी बदलेगी
पर उसमें हम कितना बदले वो हमारे हाथों में है

[मोआना]
जाऊं उस पार
जानू ना कब लौटूंगी
पर मैं लौट के आऊंगी
यकीन ये खुद पे है

[मोआना & यात्री]
हूँ मैं मोआना (E mafai he mafai e)
मेरे सागर और ज़मीन (Olo ake ake)
ना छोडूंगी मैं कोई भी कमी (E mafai he mafai e, ake ake)
हाँ अब तो, है मुझको, देखना वो (Fakamalohi, talitonuga, te nofoaga)
जो है उस पार

Beyond Q&A

Who wrote Beyond's ?

Beyond was written by Shruti Rane.

When did Shruti Rane release Beyond?

Shruti Rane released Beyond on Fri Nov 29 2024.

Your Gateway to High-Quality MP3, FLAC and Lyrics
DownloadMP3FLAC.com