Bewafai Lyrics by Sachet Tandon featuring Mr. Faisu & Musskaan Sethi with the music given by Rochak Kohli. Bewafai Song Lyrics are written by Manoj Muntashir, Directed by Ashish Panda and Label by T-Series.
[Verse 1]
इश्क़ जहां हमने लिखया
कागज वो तूने जला दिया
इश्क़ जहां हमने लिखया
कागज वो तूने जला दिया
फिर से शामें भी गयी
फिर याद ने तेरी रुला दिया
चल दिया छोड़ के ऐ
चल दिया छोड़ के ऐसे दिल तोड़ के
धीरे धीरे मुझे तन्हाई मार डालेगी
मुझको ये
[Chorus]
मुझको ये तेरी बेवफाई मार डालेगी
हाय, मुझको ये तेरी बेवफाई मार डालेगी
मुझको ये तेरी बेवफाई मार डालेगी
लगता है मुझे ये ऐ
हाय, लगता है मुझे ये जुदाई मार डालेगी
मुझको ये तेरी बेवफाई मार डालेगी
हाय मुझको ये तेरी बेवफाई हो हो
[Verse 2]
ये तो बता एक पल के लिए भी
याद तुझे आयी क्या मेरी हो ओ ओ
ये तो बता एक पल के लिए भी
याद तुझे आयी क्या मेरी
पिघल रही थी धीरे धीरे
बाहों में जब और किसी के
इतनी आवाज़ दी ओह ओ
इतनी आवाज़ दी सुनन के भी ना सुनी
मुझे तेरी बेपरवाही मार डालेगी
मुझको ये
[Chorus]
मुझको ये तेरी बेवफाई मार डालेगी
हाय मुझको ये तेरी बेवफाई मार डालेगी
मुझको ये तेरी बेवफाई मार डालेगी
लगता है मुझे ये ऐ
हाय, लगता है मुझे ये जुदाई मार डालेगी
मुझको ये तेरी बेवफाई मार डालेगी
हाय, मुझको ये तेरी बेवफाई हो हो
[Outro]
हो ओ
बेवफाई मार डालेगी
Bewafai was written by Manoj Muntashir.
Bewafai was produced by Sourav Roy & Rochak Kohli.
Sachet-tandon released Bewafai on Sun Apr 19 2020.