[Chorus]
हो, छोड़ के चली मैं घर पिया जी के साथ
नाम उनका ही बोलें मेहँदी के हाथ
पल्लू आँखों तक आया, कैसे हों नज़रें चार?
सैयाँ जी संग है तो लगेगा बेड़ा पार, होय
[Instrumental-break]
[Verse 1]
हाय, पहना है suit-boot हमरा पिया
सातों जनम का ticket है लिया
[Chorus]
हो, अब इस सफ़र की हुई है शुरुआत
थामा इन्होंने जब हाथों में हाथ
अनजानी सी डगर है, ये जिया बेक़रार
सैयाँ जी संग है तो लगेगा बेड़ा पार, होय
[Instrumental-break]
[Verse 2]
हो, अंगना में पेड़ वहाँ होगा कि नहीं?
होगा तो झूला उस पे होगा कि नहीं?
खर्राटे सैयाँ जी लेंगे तो नहीं?
लेते होंगे तो सोने देंगे कि नहीं?
[Chorus]
हो, "काम पर जो जाएँ सैयाँ, आएँ फिर रात
जब घर ना होंगे, किस से करूँगी बात?"
ये सारे ही सवाल मैं सोचूँ लगातार
सैयाँ जी संग है तो लगेगा बेड़ा पार, होय
Beda Paar was written by Prashant Pandey.
Beda Paar was produced by Ram Sampath.
Sona-mohapatra released Beda Paar on Tue Feb 13 2024.