Bechara by Seedhe Maut
Bechara by Seedhe Maut

Bechara

Seedhe Maut * Track #16 On DL91 FM

Bechara Lyrics

[Seedhe Maut “Bechara” के बोल]

[Pre-Chorus: Calm]
रातें तेरे बिना छोटी हैं
नापे तेरे लिए पूरा ग्रह
ये आँखें तेरे लिए रोती हैं
हिला दे तेरे लिए पूरा शहर
हिला दे तेरे लिए पूरा शहर

[Chorus: Encore ABJ]
जाने जान क्या रहा हूँ तुझे दिखाई
सूरज हूँ, छिप रही है जैसे परछाई तू
क्या यहाँ प्यार है
क्या यहाँ प्यार है
थक चुका है बेचारा

[Verse 1: Calm]
उसकी कमी से सीखा तो पता चला what I need
और याद आया गलतियों से मिलती है सीख
मैं pen का हूँ GOAT पर वो दिल से थी sheep
मैं गिन रहा था note पर वो गिन रही थी seeds
थका हारा आया अपने दोस्त पे
नहीं पसंद मुझे दुनिया के चोचले
रहता ऊपर, मुझे पसंद हैं बस घोंसले
No pain, show fees, propane, Rolex
भाई ने रैपरों के खोले भोसड़े
ऐसे चोमु दिखे मुझे game में काफी रोज़ के
आया था यहाँ दिल्ली खाली सुविधा की खोज में
लेकिन यहाँ पे घर बनाया परिणाम की सोच ने

[Verse 2: Encore ABJ]
कला से कलाकारी करे कलम की नोक पे
हवा न लगे हवाबाज़ी हवाला होन दे
ना कभी मैं, तभी सभी कवि के जैसा रोड पे
हूँ बैठा यहाँ सुन रहा किस्से, पिसे दिल तोड़ के
वो समझी नहीं
मैं प्यार का भूखा हूँ नहीं
बस चाहता हूँ तू समझे
वो बोलती समझती है
फिर हर बात पे क्यों गले पे लपकती है
कसम से
मैं लगता हूँ मतलबी
पर इस प्यार में अब बचा मतलब नहीं है

[Pre-Chorus: Calm]
रातें तेरे बिना छोटी हैं
नापे तेरे लिए पूरा ग्रह
ये आँखें तेरे लिए रोती हैं
हिला दे तेरे लिए पूरा शहर
हिला दे तेरे लिए पूरा शहर

[Chorus: Encore ABJ]
जाने जान क्या रहा हूँ तुझे दिखाई
सूरज हूँ, छिप रही है जैसे परछाई तू
क्या यहाँ प्यार है
क्या यहाँ प्यार है
थक चुका है बेचारा

Bechara Q&A

Who wrote Bechara's ?

Bechara was written by Seedhe Maut.

Who produced Bechara's ?

Bechara was produced by Hurricane (IND).

When did Seedhe Maut release Bechara?

Seedhe Maut released Bechara on Thu May 15 2025.

Your Gateway to High-Quality MP3, FLAC and Lyrics
DownloadMP3FLAC.com